लाभ के लिए प्रीमियम सिस्टम लागू
सीतामढ़ी. कांग्रेस के वरीय नेता मो अफाक खान ने कहा कि तत्काल रेल टिकट में धनवान रेल यात्रियों को फायदा पहुंचाने के लिए रेल मंत्रालय ने प्रीमियम सिस्टम को लागू किया है. इसमें ऊंचे दर पर टिकट लेने वालों को रेल मंत्रालय तरजीह देता है. इससे आम जरूरतमंद रेल यात्री अधिक दर पर महंगा टिकट […]
सीतामढ़ी. कांग्रेस के वरीय नेता मो अफाक खान ने कहा कि तत्काल रेल टिकट में धनवान रेल यात्रियों को फायदा पहुंचाने के लिए रेल मंत्रालय ने प्रीमियम सिस्टम को लागू किया है. इसमें ऊंचे दर पर टिकट लेने वालों को रेल मंत्रालय तरजीह देता है. इससे आम जरूरतमंद रेल यात्री अधिक दर पर महंगा टिकट लेने में असक्षम हो रहे है. इस कारण वे यात्रा नहीं कर पा रहे है. मो खान ने उक्त प्रणाली को समाप्त करने की मांग की है.