पदाधिकारियों की अनुपस्थिति का मामला छाया

फोटो नंबर-18 मौके पर मौजूद प्रमुख व अन्य. नानपुर. पंचायत समिति की बैठक में भी पदाधिकारियों के अनुपस्थित रहने का मामला छाया रहा. बैठक की अध्यक्षता प्रमुख रिंकू कुमारी ने की. मुखिया जरजीश अहमद लाडले, एल रहमान, पंसस मो तहसीन खान व कासिम रेजा ने आपूर्ति व बाल विकास परियोजना में व्याप्त अनियमितता का मामला […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 20, 2014 8:03 PM

फोटो नंबर-18 मौके पर मौजूद प्रमुख व अन्य. नानपुर. पंचायत समिति की बैठक में भी पदाधिकारियों के अनुपस्थित रहने का मामला छाया रहा. बैठक की अध्यक्षता प्रमुख रिंकू कुमारी ने की. मुखिया जरजीश अहमद लाडले, एल रहमान, पंसस मो तहसीन खान व कासिम रेजा ने आपूर्ति व बाल विकास परियोजना में व्याप्त अनियमितता का मामला उठाया. पंसस रामसोगारथ मंडल व मो इम्तियाज अंसारी ने स्वास्थ्य विभाग के बदहाली पर चिंता व्यक्त की. अनुपस्थित रहे अधिकारी बैठक से सीडीपीओ रीमा कुमार, बीइओ राकेश प्रसाद सिन्हा व पीएचसी प्रभारी डा रामा शंकर व विद्युत अभियंता नदारद थे. बैठक शुरू होने के कुछ देर बाद ही बीडीओ संदीप सौरभ चले गये. सदस्यों का कहना था कि जब प्रखंड में पंचायत समिति व बीस सूत्री की बैठक तय है तो उसी दिन जिला में बैठक नहीं होनी चाहिए. अगर इस पर रोक नहीं लगी तो प्रखंड के विकास कार्यों पर चर्चा कैसे हो पायेगी. नदारद अधिकारियों पर कार्रवाई का प्रस्ताव पारित किया गया. मौके पर बीएओ काशी प्रसाद, सीओ एके श्रीवास्तव, पीएचइडी के समन्वयक विनोद कुमार, पीओ मो अजहरूद्दीन, एमओ शैलेश्वर प्रसाद, प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी विजय पासवान के अलावा मुखिया लालबाबू बैठा, मो नजरे आलम, आफरीन खातून, पंचायत सह सदस्य कनीज खातून, रइसा खातून, सुशीला देवी, पुरूषोत्तम चौधरी, सत्येंद्र राय, गुंजन ठाकुर व मुखिया प्रतिनिधि अरशद अली बाबर समेत अन्य मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version