खाता से कर ली गयी अवैध निकासी
रून्नीसैदपुर. किसान सलाहकार के पद पर कार्यरत प्रखंड मुख्यालय निवासी राकेश कुमार बंटी ने पंजाब नेशनल बैंक के सीतामढ़ी मुख्य ब्रांच स्थित अपने खाता से अज्ञात व्यक्ति द्वारा 8520 रुपये की अवैध निकासी कर लिये जाने की शिकायत की है. रून्नीसैदपुर थानाध्यक्ष को दिये अपने आवेदन में कहा कि विगत 10 दिसंबर को उनके खाता […]
रून्नीसैदपुर. किसान सलाहकार के पद पर कार्यरत प्रखंड मुख्यालय निवासी राकेश कुमार बंटी ने पंजाब नेशनल बैंक के सीतामढ़ी मुख्य ब्रांच स्थित अपने खाता से अज्ञात व्यक्ति द्वारा 8520 रुपये की अवैध निकासी कर लिये जाने की शिकायत की है. रून्नीसैदपुर थानाध्यक्ष को दिये अपने आवेदन में कहा कि विगत 10 दिसंबर को उनके खाता नंबर-4992000400002639 से उनकी जानकारी के बिना ही 8520 रुपये की अवैध निकासी कर ली गयी है. पीडि़त राकेश कुमार बंटी ने बताया कि सीतामढ़ी मुख्य ब्रांच शाखा से एटीएम को बंद करा दिया है.