युवा कांग्रेस की ओर से जला अलाव

फोटो-20 अलाव तापते लोग.सीतामढ़ी. सीतामढ़ी विधानसभा युवा कांग्रेस की ओर से शनिवार को नगर के मेहसौल चौक, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, कारगिल चौक, जानकी स्थान समेत अन्य जगहों पर अलाव की व्यवस्था की गयी. अध्यक्ष मो शम्स शाहनवाज ने मेहसौल चौक पर स्वयं अलाव जला कर गरीबों व बेसहारों के साथ सर्द शाम में कुछ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 20, 2014 9:02 PM

फोटो-20 अलाव तापते लोग.सीतामढ़ी. सीतामढ़ी विधानसभा युवा कांग्रेस की ओर से शनिवार को नगर के मेहसौल चौक, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, कारगिल चौक, जानकी स्थान समेत अन्य जगहों पर अलाव की व्यवस्था की गयी. अध्यक्ष मो शम्स शाहनवाज ने मेहसौल चौक पर स्वयं अलाव जला कर गरीबों व बेसहारों के साथ सर्द शाम में कुछ पल बिताया. शाहनवाज ने वहां मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि विधानसभा युवा कांग्रेस ठंड के मौसम में उन्हें होनेवाली परेशानी से बखूबी वाकिफ है. इस संबंध में जिला प्रशासन से युवा कांग्रेस ने समुचित व्यवस्था करने की मांग की है. उन्होंने कहा कि आगे भी युवा कांग्रेस की ओर से शीतलहर के दौरान चौक चौराहों पर अलाव की व्यवस्था की जायेगी. मौके पर तौकीर अनवर, अफजल राणा, वैदेही शरण यादव, नंदू राय, खुर्शीद आलम, राम छबीला राय, रियाज अंसारी, बैद्यनाथ पासवान, किरण कुमार, मो शाकिर, रौशन कुमार आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version