583 को मिलेगा दस-दस हजार का चेक
— प्रथम श्रेणी से मैट्रिक पास छात्र-छात्राओं को मिलेगा लाभ– लाभुकों की सूची मदरसा के नोटिस बोर्ड पर चिपकाया गया सीतामढ़ी : मदरसा रहमानिया, मेहसौल में 30 दिसंबर को मुख्यमंत्री प्रोत्साहन योजना 2014 के तहत 583 अल्पसंख्यक छात्र-छात्राओं के बीच दस-दस हजार रुपये के चेक का वितरण किया जायेगा. जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी के हवाले […]
— प्रथम श्रेणी से मैट्रिक पास छात्र-छात्राओं को मिलेगा लाभ– लाभुकों की सूची मदरसा के नोटिस बोर्ड पर चिपकाया गया सीतामढ़ी : मदरसा रहमानिया, मेहसौल में 30 दिसंबर को मुख्यमंत्री प्रोत्साहन योजना 2014 के तहत 583 अल्पसंख्यक छात्र-छात्राओं के बीच दस-दस हजार रुपये के चेक का वितरण किया जायेगा. जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी के हवाले से मदरसा रहमानिया, मेहसौल के अध्यक्ष मो अरमान अली ने बताया कि 2014 में प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं के बीच उक्त राशि के चेक का वितरण होना है. बताया कि लाभुक छात्र-छात्राओं की सूची कल्याण विभाग के कार्यालय व मदरसा के नोटिस बोर्ड पर चिपका दिया गया है. इस योजना के तहत 58 लाख 30 हजार रुपये का वितरण होना है.