प्रख्यात पहलवान के निधन पर शोकसभा

पुपरी : नगर के सिंगियाही रोड स्थित जदयू के खेल प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष चंद्रकांत झा के आवास पर रविवार को एक शोकसभा का आयोजन किया गया, हरदिया गांव निवासी प्रख्यात पहलवान धैर्यनाथ मिश्र के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया गया. मौजूद लोगों ने दो मिनट का मौन धारण कर उनके आत्मा की शांति […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 21, 2014 9:02 PM

पुपरी : नगर के सिंगियाही रोड स्थित जदयू के खेल प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष चंद्रकांत झा के आवास पर रविवार को एक शोकसभा का आयोजन किया गया, हरदिया गांव निवासी प्रख्यात पहलवान धैर्यनाथ मिश्र के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया गया. मौजूद लोगों ने दो मिनट का मौन धारण कर उनके आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना किये. साथ हीं पाक के पेशावर में सैनिक स्कूल पर की गयी आतंकी हमले की घोर निंदा की गयी और मारे गये छात्रों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित किया गया. मौके पर गोविंद नारायण पाठक ने कहा कि पहलवान स्व मिश्र अपने जमाने में इस क्षेत्र का नाम रौशन किये. राज्य के कई दंगलों में राज्य व देश कई पहलवानों को पराजित कर विजय पताका पहराया. उनके कई शिष्यों ने भी विजय का परचम लहरा चुके हैं. मौके पर चंद्रकांत झा, विपिन बिहारी यादव, रामबाबू यादव, राम कैलाश राय, बिंदेश्वर राय, शिवाचंद्र मिश्र, शत्रुघ्न राय व रामचंद्र मंडल समेत अन्य मौजूद थे. इधर, नगर के आरएसएस के नवीन शाखा पर नगर कार्यवाहक मुकेश कुमार की अध्यक्षता में पेशावर के सैनिक स्कूल में आतंकी हमले में मारे गये छात्रों की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रख श्रद्धांजलि दी गयी और हमले की घोर निंदा की गयी. मौके पर गणेश कुमार सोनू, राजू कुमार, केदार प्रसाद, राज कुमार जोशी व राम शंकर चौधरी समेत अन्य मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version