गणित प्रतियोगिता में सफल छात्र-छात्राएं पुरस्कृत
— छात्र संसद व मैथेमेटिक्स क्लासेस के सौजन्य से प्रतियोगिता सीतामढ़ी : छात्र संसद के अध्यक्ष विशाल सिंह के नेतृत्व में स्थानीय मैथेमेटिक्स क्लासेस में राष्ट्रीय ‘गणित दिवस’ के उपलक्ष्य में गणित क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. अध्यक्ष श्री सिंह ने बताया कि प्रतियोगिता में सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. इससे पता चलता है […]
— छात्र संसद व मैथेमेटिक्स क्लासेस के सौजन्य से प्रतियोगिता सीतामढ़ी : छात्र संसद के अध्यक्ष विशाल सिंह के नेतृत्व में स्थानीय मैथेमेटिक्स क्लासेस में राष्ट्रीय ‘गणित दिवस’ के उपलक्ष्य में गणित क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. अध्यक्ष श्री सिंह ने बताया कि प्रतियोगिता में सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. इससे पता चलता है कि जिले के छात्र-छात्राओं में गणित विषय के प्रति काफी रुचि है. इस क्षेत्र में उभरते प्रतिभा को और अधिक निखारने की जरूरत है. संस्थान के संचालक अजय कुमार ने बताया कि थोड़ा अतिरिक्त मेहनत से यहां के बच्चों में छुपी हुई प्रतिभा बुलंदी पर पहुंच सकती है. सह संचालक नवीन कुमार ने बताया कि इस तरह के रचनात्मक कार्यों के लिए हमेशा प्रयास जारी रहेगा. — सफल छात्र-छात्राएं पुरस्कृत छात्र संसद के अध्यक्ष श्री सिंह ने बताया कि उक्त प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को क्रमश: 1551,1051 व 551 रुपये एवं चतुर्थ से 10 वें स्थान प्राप्त करने वालों को 251 रुपये प्रदान कर पुरस्कृत किया गया. साथ हीं अन्य सभी प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र व कलम देकर पुरस्कृत किया गया. मौके पर उपाध्यक्ष अश्वनी कुमार, सत्यजीत झा व अजमल अली समेत अन्य का सहयोग सराहनीय रहा.