शौचालय को जागरूकता कार्यक्रम तीन से

फोटो नंबर- 4 बैठक में डीएम व अन्य अधिकारी शिवहर : समाहरणालय में मंगलवार को जिला जल एवं स्वच्छता समिति की बैठक डीएम कुमार विनोद नारायण सिंह की अध्यक्षता में हुई. मौके पर डीएम ने कहा कि निर्मल भारत अभियान के तहत शौचालय निर्माण के लिए पंचायतों को राशि दी गयी थी. अगर राशि बची […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 22, 2014 5:01 PM

फोटो नंबर- 4 बैठक में डीएम व अन्य अधिकारी शिवहर : समाहरणालय में मंगलवार को जिला जल एवं स्वच्छता समिति की बैठक डीएम कुमार विनोद नारायण सिंह की अध्यक्षता में हुई. मौके पर डीएम ने कहा कि निर्मल भारत अभियान के तहत शौचालय निर्माण के लिए पंचायतों को राशि दी गयी थी. अगर राशि बची हो तो पंचायतों से शीघ्र वापस लें. राशि से किस पंचायत में कितने शौचालय का निर्माण हुआ, का भी रिपोर्ट मांगा गया. वहीं शौचालयों के निर्माण के प्रति पंचायतों की भूमिका पर चिंता व्यक्त की गयी. सरकार के निर्देश के आलोक में शौचालय निर्माण व स्वच्छता के प्रति जागरूकता कार्यक्रम शुरू करने का निर्णय लिया गया. बताया गया है कि तीन जनवरी से पंचायतवार कैंप लगा कर लोगों को जागरूक किया जायेगा. कैंप में यह जानकारी दी जायेगी कि शौचालय का निर्माण कराने से कौन-कौन से लाभ हैं. स्वच्छता से होने वाले लाभों से भी अवगत कराया जायेगा. बैठक में डीडीसी अशोक कुमार सिंह, पीएचइडी के कार्यपालक अभियंता विष्णु उरांव, समन्वयक मंगलम कुमार सिंह व वाटर फॉर पीपुल के अभिषेक चटर्जी मौजूद थे. यह जानकारी दी गयी कि अब पानी टंकी के साथ शौचालय निर्माण कराने वालों को प्रोत्साहन राशि के रूप में 12 हजार दिये जायेंगे.

Next Article

Exit mobile version