रामानुजन की स्मृति पर गणित सप्ताह
सीतामढ़ी : निखिल श्याम डीएवी पब्लिक स्कूल, डुमरा में महान गणितज्ञ रामानुजन की स्मृति में 16 से 22 दिसंबर तक सीबीएसइ के निर्देशन में गणित सप्ताह का आयोजन किया गया. प्राचार्य अनंत सहाय के नेतृत्व में आयोजित इस प्रतियोगिता में एलकेजी से 12 वीं तक के छात्र-छात्राओं ने उत्साह व उमंग के साथ सहभागिता की. […]
सीतामढ़ी : निखिल श्याम डीएवी पब्लिक स्कूल, डुमरा में महान गणितज्ञ रामानुजन की स्मृति में 16 से 22 दिसंबर तक सीबीएसइ के निर्देशन में गणित सप्ताह का आयोजन किया गया. प्राचार्य अनंत सहाय के नेतृत्व में आयोजित इस प्रतियोगिता में एलकेजी से 12 वीं तक के छात्र-छात्राओं ने उत्साह व उमंग के साथ सहभागिता की. अनुभवी शिक्षकों उमेश चंद कुशवाहा, कौशल किशोर सिंह, इंद्रदेव झा, सीताराम सिंह, अमित कुमार श्रीवास्तव, पीके मिश्रा, विजय कुमार मिश्रा व श्रीमती रेखा गुप्ता ने गणित एक सामान्य विषय के रूप में इसे समुचित रूप से प्रमाणित किया गया. प्राचार्य श्री सहाय ने बताया कि आयोजन माला में व्याख्यान, वाद-विवाद, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता, अनुभव साझीकरण व इस्तहार प्रकटीकरण समेत अन्य विषयों का समायोजन किया गया. सहभागी उन्नयन चंद्रा, किसलय, चंदन कुमार, सोनल, दिव्य प्रकाश, एसडी रंजन, काजल, नेहा नैन्सी, अंकिता, अनुराग, शुभांगी, आलोक रंजन, रवि कुमार, पार्थ, स्नेहा पलक, कशिश, केशव व विवेक ने अपनी लेखनी व वाणी से प्रभावशाली बने रहे. सफल संचालन में राज कुमार की भूमिका भी सराहनीय रही.