निकाय चुनाव : अंतिम दिन पांच ने भरा परचा
फोटो नंबर-21 नामांकन पत्र लेते निर्वाची अधिकारी पुपरी : नगर निकाय चुनाव को ले नामांकन के अंतिम दिन सोमवार को पांच प्रत्याशियों ने निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीओ अखिलेश कुमार सिंह के समक्ष परचा भरा. — परचा भरने वाले प्रत्याशी वार्ड नंबर-एक से प्रकाश कुमार थवई, वार्ड नंबर-छह से मुसरित खातून, मीरा देवी, वार्ड नंबर-सात से […]
फोटो नंबर-21 नामांकन पत्र लेते निर्वाची अधिकारी पुपरी : नगर निकाय चुनाव को ले नामांकन के अंतिम दिन सोमवार को पांच प्रत्याशियों ने निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीओ अखिलेश कुमार सिंह के समक्ष परचा भरा. — परचा भरने वाले प्रत्याशी वार्ड नंबर-एक से प्रकाश कुमार थवई, वार्ड नंबर-छह से मुसरित खातून, मीरा देवी, वार्ड नंबर-सात से मनोज कुमार व राजू दास ने परचा भरा. सभी 11 पंचायतों से नामांकन दाखिल करने वाले प्रत्याशियों की संख्या बढ़ कर 43 हो गयी है. हालांकि 55 लोगों ने परचा भरने को नाजिर रसीद कटाया था.