महिला क्रिकेट प्रतियोगिता चार जनवरी से

— डुमरा स्टेडियम मैदान में होगा राज्य स्तरी प्रतियोगिता का आयोजन सीतामढ़ी : बिहार क्रिकेट संघ पटना के तत्वावधान में सीतामढ़ी जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय अंतर जिला महिला क्रिकेट प्रतियोगिता का टाईसीट निर्गत कर दिया गया है, जिसके अनुसार प्रतियोगिता का उद्घाटन समारोह चार जनवरी 15 को डुमरा स्टेडियम मैदान में होगा. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 22, 2014 9:02 PM

— डुमरा स्टेडियम मैदान में होगा राज्य स्तरी प्रतियोगिता का आयोजन सीतामढ़ी : बिहार क्रिकेट संघ पटना के तत्वावधान में सीतामढ़ी जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय अंतर जिला महिला क्रिकेट प्रतियोगिता का टाईसीट निर्गत कर दिया गया है, जिसके अनुसार प्रतियोगिता का उद्घाटन समारोह चार जनवरी 15 को डुमरा स्टेडियम मैदान में होगा. उद्घाटन मैच (ए) के सीतामढ़ी व शिवहर के बीच व दूसरा मैच जमुई व अररिया के बीच खेला जायेगा. पांच को जमुई व अररिया के विजेता का मैच पटना से एवं सीतामढ़ी व शिवहर के विजेता एवं गोपालगंज का पहला मैच एवं दूसरा मैच दरभंगा एवं मधुबनी के बीचा खेला जायेगा. सात को गोपालगंज एवं पूर्णिया के विजेता का मैच मुजफ्फरपुर से एवं दरभंगा व मधुबनी के विजेता का मैच पूर्वी चंपारण से होगा. प्रतियोगिता का सेमी फाइनल मैच आठ को खेला जायेगा व फाइनल मैच नौ जनवरी को होगा. जिला क्रिकेट संघ के मानद सचिव श्याम किशोर प्रसाद ने बताया कि इसी प्रतियोगिता के आधार पर 10 जनवरी को डुमरा स्टेडियम मैदान में राज्य टीम के गठन के लिए चयन प्रतियोगिता का आयोजन होगा.

Next Article

Exit mobile version