अनशन कार्यक्रम में भागदारी का आह्वान

सीतामढ़ी : परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ की बैठक रविवार को जिला सहकारिता भवन के परिसर में हुई. जिलाध्यक्ष पवन कुमार की अध्यक्षता में संपन्न बैठक में 22 दिसंबर को प्रदेश अध्यक्ष वंशीधर ब्रजवासी के नेतृत्व में अनशन कार्यक्रम में भाग लेने के लिए अधिक से अधिक संख्या में शिक्षकों की भागीदारी सुनिश्चित करने को कहा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 22, 2014 9:02 PM

सीतामढ़ी : परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ की बैठक रविवार को जिला सहकारिता भवन के परिसर में हुई. जिलाध्यक्ष पवन कुमार की अध्यक्षता में संपन्न बैठक में 22 दिसंबर को प्रदेश अध्यक्ष वंशीधर ब्रजवासी के नेतृत्व में अनशन कार्यक्रम में भाग लेने के लिए अधिक से अधिक संख्या में शिक्षकों की भागीदारी सुनिश्चित करने को कहा गया. बैठक में शशि सुमन ने कहा कि हमें अपने मनोबल को ऊंचा बनाये रखना होगा. राजेश कुमार यादव ने कहा कि बिन मांगे मां भी अपने नवजात शिशु को दूध नहीं देती तो सरकार हमें घर बैठे वेतनमान क्यों देगा. बैठक में मनीष आनंद, मो नजीबुल्ला, अभिषेक कुमार, जयंत कुमार, राम कलेवर, उमेश चंद्रवंशी, राकेश कुमार पासवान, अभिनय कुमार, रवि कुमार, अभिराम कुमार, संजय यादव, मो कैसर, मो तबारक, मो सबील अहमद, मो तनवीर अहमद, मो अकील, मुन्ना कुमार निर्मल, जितेंद्र सुधांशु, अनिल कुमार, अजय पराशर, विनोद कुमार, राम जिनीश प्रसाद, वीरेंद्र कुमार आदि ने भाग लिया.

Next Article

Exit mobile version