विभाग के आदेश का शिक्षकों पर असर नहीं

फोटो नंबर-26 प्राथमिक विद्यालय, विरती टोला– अवकाश रद्द होने के बावजूद स्कूल नहीं पहुंचे शिक्षक बैरगनिया : प्राथमिक व मध्य विद्यालय के बहुत से शिक्षकों पर विभाग के उस आदेश का कोई असर नहीं पड़ा है, जिसमें 22 दिसंबर से 5 जनवरी तक शिक्षकों के अवकाश को रद्द कर दिया गया था और स्कूल में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 22, 2014 9:02 PM

फोटो नंबर-26 प्राथमिक विद्यालय, विरती टोला– अवकाश रद्द होने के बावजूद स्कूल नहीं पहुंचे शिक्षक बैरगनिया : प्राथमिक व मध्य विद्यालय के बहुत से शिक्षकों पर विभाग के उस आदेश का कोई असर नहीं पड़ा है, जिसमें 22 दिसंबर से 5 जनवरी तक शिक्षकों के अवकाश को रद्द कर दिया गया था और स्कूल में मौजूद रहने को कहा गया था. बता दे कि इस अवधि में छात्रवृति व पोशाक राशि का वितरण किया जाना है और वितरित राशि का उपयोगिता प्रमाण पत्र बीआरसी पर सौंपना है. सोमवार को विभिन्न स्कूलों से अधिकांश शिक्षक नदारद रहे. — 28 में 21 शिक्षक नदारद मध्य विद्यालय, पचटकी यदू में कहने के लिए 14 शिक्षक व शिक्षिका है, पर एक मात्र शिक्षिका पूनम कुमार मौजूद मिली. बताया कि प्रधान शिक्षिका पूजन कुमारी बीआरसी पर गयी हुई है तो अन्य शिक्षक व शिक्षिका अवकाश पर है. मध्य विद्यालय, बेल में 14 में से आठ शिक्षक व शिक्षिका नदारद मिले. कुछ इसी तरह का हाल मध्य विद्यालय, पचटकी राम का देखा गया. — एक सप्ताह से एमडीएम बंद प्राथमिक विद्यालय, विरती टोला के प्रधान शिक्षक गोपाल बैठा भी नदारद थे. तीन में से एक मात्र शिक्षिका माला कुमारी मौजूूद थी. बताया कि प्रधान शिक्षक अवकाश पर है तो शिक्षक अमित कुमार बीआरसी की बैठक में गये हुए है. तीन चापाकल है और तीनों बेकार है. पेयजल की गंभीर समस्या है. शौचालय ध्वस्त हो चुका है. पेयजल व शौचालय की समस्या के चलते बच्चे काफी कम आते है. यही कारण है कि एमडीएम भी नहीं बनता है. — वेतन बंद करने का आदेश बीइओ अजय कुमार त्रिवेदी ने बताया कि सभी शिक्षकों का अवकाश रद्द है. बावजूद प्रधान शिक्षक गोपाल बैठा का स्कूल में नहीं आना गंभीर बात है. उन्होंने संबंधित कर्मी को प्रधान के वेतन भुगतान पर रोक लगाने का आदेश दिया.

Next Article

Exit mobile version