कुरीतियों पर विराम में सहयोग जरूरी

फोटो नंबर- 29 दीप प्रज्वलित करते बीडीओ व अन्य नानपुर : प्रखंड स्तरीय संवेदनशीलता कार्यक्रम के तहत सोमवार को स्थानीय एसजीएसवाई भवन में बाल मजदूरी, बंधुआ मजदूरी व मानव तस्करी पर विराम लगाने के उपायों को लेकर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन बीडीओ संदीप सौरभ, प्रमुख प्रतिनिधि मुकेश कुमार यादव व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 22, 2014 9:02 PM

फोटो नंबर- 29 दीप प्रज्वलित करते बीडीओ व अन्य नानपुर : प्रखंड स्तरीय संवेदनशीलता कार्यक्रम के तहत सोमवार को स्थानीय एसजीएसवाई भवन में बाल मजदूरी, बंधुआ मजदूरी व मानव तस्करी पर विराम लगाने के उपायों को लेकर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन बीडीओ संदीप सौरभ, प्रमुख प्रतिनिधि मुकेश कुमार यादव व अतिथि प्रणिता ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. मौके पर डा पूनम व प्रणिता ने जनप्रतिनिधियों को बताया कि मानव तस्करी, बाल मजदूरी का शिकार अशिक्षित परिवार के लोग हीं होते हैं. ऐसे में इन कुरीतियों पर विराम लगाने में जनप्रतिनिधियों का सहयोग जरूरी है. प्रणिता ने कहा कि इसके लिए प्रखंड व पंचायत स्तर पर कमेटी बनाने की जरूरत है. प्रमुख प्रतिनिधि सह राजद नेता मुकेश कुमार यादव ने कहा मानव तस्करी हमारे समाज का कलंक है. हम सबों को आगे बढ़ कर इसे दूर करने का प्रयास करने की जरूरत है. जानकारी मिलने पर इसकी सूचना मिलने में हमें शीघ्र स्थानीय थाना, चाइल्ड लाइन व महिला हेल्प लाइन को देना चाहिए. कहा कि बच्चो व लड़कियों के अभिभावकों को धन का लालच देकर बिचौलियों द्वारा अवैध धंधा कराया जाता है. कार्यक्रम के दौरान इससे संबंधित फिल्म भी दिखाया गया. मौके पर मुखिया लुतफुर्रहमान, रोजीदा खातून, कोयली निवासी राम चरित्र ठाकुर, नूतन, माधुरी, ममता, जवाहर प्रसाद शाही व राम कुमार समेत अन्य मौजूद थे. संस्था के व्यवस्थापक कैलाश प्रसाद सिन्हा के धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ.

Next Article

Exit mobile version