व्यवसायी से मांगी पांच लाख रंगदारी
रीगा : थाना क्षेत्र के रामनगरा चौक स्थित श्याम फैंसी स्टोर के मालिक से भाकपा माओवादी के नाम पर पांच लाख रंगदारी मांगी गयी है. रंगदारी नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी गयी है. धमकी से दहशतजदा व्यवसायी विनोद कुमार ने सोमवार को थाना में लिखित प्राथमिकी दर्ज करायी है. जिसके आधार […]
रीगा : थाना क्षेत्र के रामनगरा चौक स्थित श्याम फैंसी स्टोर के मालिक से भाकपा माओवादी के नाम पर पांच लाख रंगदारी मांगी गयी है. रंगदारी नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी गयी है. धमकी से दहशतजदा व्यवसायी विनोद कुमार ने सोमवार को थाना में लिखित प्राथमिकी दर्ज करायी है. जिसके आधार पर थानाध्यक्ष शंभु शरण गुप्ता पुलिस बल के साथ पहुंच कर भाकपा माओवादी के नाम से एक हस्तलिखित परचा जब्त किया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है. व्यवसायी ने बताया कि तीन दिन पूर्व हीं उक्त परचा दुकान पर चिपकाया गया था, लेकिन नजर नहीं जा रही थी. आज जब नजर पड़ी तो पुलिस को इसकी सूचना दी.