तालिमी मरकज संचालन को बनेगी समिति
सीतामढ़ी : तालिमी मरकज के संचालन के लिए आठ सदस्यीय समिति का गठन किया जायेगा. गठन की यह कार्रवाई सीआरसीसी करेंगे. समिति में नामांकित बच्चों के माता-पिता में से पांच सदस्य होंगे. माता-पिता हीं अध्यक्ष व सचिव का चयन करेंगे. खास बात यह कि किसी बच्चे की मां व पिता हीं समिति के अध्यक्ष व […]
सीतामढ़ी : तालिमी मरकज के संचालन के लिए आठ सदस्यीय समिति का गठन किया जायेगा. गठन की यह कार्रवाई सीआरसीसी करेंगे. समिति में नामांकित बच्चों के माता-पिता में से पांच सदस्य होंगे. माता-पिता हीं अध्यक्ष व सचिव का चयन करेंगे. खास बात यह कि किसी बच्चे की मां व पिता हीं समिति के अध्यक्ष व सचिव बनेंगे. — नियोजन करेगी समिति तालिमी मरकज के शिक्षा स्वयंसेवक का नियोजन संचालन समिति हीं करेगी. उसी का चयन किया जायेगा, जिस जाति के बच्चे पढ़ रहे होंगे. सरकार ने स्वयंसेवक के लिए योग्यता इंटर निर्धारित की है. महिला अभ्यर्थी नहीं होने पर हीं पुरुष का चयन करना है. मरकज पर बच्चो की नियमित उपस्थिति व दक्षता के आधार पर स्वयंसेवक के कार्यों का मूल्यांकन होगा. शिथिलता पर संबंधित शिक्षा स्वयंसेवक को समिति चयन मुक्त कर देगी.