profilePicture

40 के बीच 95 लाख ऋण का वितरण

फोटो नंबर-7 व 8, किसानों को समझाते अधिकारी व मौजूद किसानडुमरा : सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की डुमरा शाखा की ओर से मंगलवार को किसान दिवस सह मेगा ऋण शिविर का आयोजन कर 40 लोगों के बीच 95 लाख रुपये का ऋण वितरण किया गया. मौके पर मुख्य प्रबंधक बीपी कुशवाहा ने किसानों को बताया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 23, 2014 8:02 PM

फोटो नंबर-7 व 8, किसानों को समझाते अधिकारी व मौजूद किसानडुमरा : सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की डुमरा शाखा की ओर से मंगलवार को किसान दिवस सह मेगा ऋण शिविर का आयोजन कर 40 लोगों के बीच 95 लाख रुपये का ऋण वितरण किया गया. मौके पर मुख्य प्रबंधक बीपी कुशवाहा ने किसानों को बताया कि केसीसी एक ऋण हीं नही, बल्कि किसानों के लिए वरदान भी है. ऋण चुकता कर उठाये लाभकिसान ससमय ऋण लेकर अपने खेती का कार्य कर निर्धारित अवधि में ऋण की राशि लौटाते हैं तो तीन प्रतिशत व्याज की राशि अनुदान के रूप में स्वत: माफ हो जाती है. यानी किसान को सिर्फ चार प्रतिशत व्याज देना पड़ता है. शाखा प्रबंधक विजय कुमार ने बताया कि डुमरा शाखा द्वारा 22 के बीच 65 लाख एवं मोहिनी मंडल शाखा द्वारा 10 के बीच 21 लाख, अन्हारी शाखा के द्वारा 5 के बीच 7 लाख का ऋण वितरण किया गया है. सीतामढ़ी व रीगा शाखा में भी शिक्षा, गृह, पेंशन व केसीसी ऋण वितरण किया है. मौके पर प्रबंधक आरबी चौधरी, शिवजी पासवान, बरुण कुमार व बिकाऊ महतो समेत अन्य मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version