बदहाल शैक्षणिक व्यवस्था को लेकर धरना

फोटो-10 धरना देते विद्यार्थी परिषद कार्यकर्तासीतामढ़ी : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्रों ने मंगलवार को जिला मुख्यालय स्थित आंबेडकर स्थल पर धरना दिया. जिला संयोजक अनीश कुमार सिंह की अध्यक्षता में आयोजित धरना कार्यक्रम का संचालन नगर मंत्री शशि प्रकाश भारती ने किया. छात्रों ने कहा कि बिहार की बदहाल शैक्षणिक व्यवस्था तथा शैक्षणिक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 23, 2014 10:02 PM

फोटो-10 धरना देते विद्यार्थी परिषद कार्यकर्तासीतामढ़ी : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्रों ने मंगलवार को जिला मुख्यालय स्थित आंबेडकर स्थल पर धरना दिया. जिला संयोजक अनीश कुमार सिंह की अध्यक्षता में आयोजित धरना कार्यक्रम का संचालन नगर मंत्री शशि प्रकाश भारती ने किया. छात्रों ने कहा कि बिहार की बदहाल शैक्षणिक व्यवस्था तथा शैक्षणिक अराजकता, भ्रष्टाचार जैसी गंभीर समस्याओं को लेकर धरना दिया गया है. छात्र नेताओं ने अपनी 14 सूत्री मांगों को लेकर मांग पत्र डीएम को सौंपा. राज्यपाल को संबोधित पत्र में विद्यालयों, महाविद्यालयों एवं विश्वविद्यालयों की आधारभूत संरचना को सुदृढ़ बनाने समेत अन्य कई मांग शामिल हैं. मौके पर प्रदेश कार्यसमिति सदस्य मणिकांत झा हिमांशु, कार्तिकेश झा, रणवीर आनंद राहुल, आनंद शाही, सुमन सिंह, राघवेंद्र यादव, केशव कुमार, कुश कुमार, राकेश मिश्रा, भानु प्रताप सिंह, मुकुंद कुमार, अमित कुमार पांडेय समेत दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version