स्कूली बच्चों ने मनाया क्रिसमस
फोटो-35 बच्चों से हाथ मिलाता सांता क्लॉजसीतामढ़ी : एजी मिशन के सौजन्य से मंगलवार को नगर के फ्रंट एज स्टडीज में छात्रों ने पूरे गर्मजोशी से क्रिसमस मनाया. मौके पर छात्रों ने केक काटा तथा एक दूसरे को टॉफी बांट कर अपनी खुशियों का इजहार किया. क्रिसमस से संबंधित चित्रकारी की गयी. वहीं हाल हीं […]
फोटो-35 बच्चों से हाथ मिलाता सांता क्लॉजसीतामढ़ी : एजी मिशन के सौजन्य से मंगलवार को नगर के फ्रंट एज स्टडीज में छात्रों ने पूरे गर्मजोशी से क्रिसमस मनाया. मौके पर छात्रों ने केक काटा तथा एक दूसरे को टॉफी बांट कर अपनी खुशियों का इजहार किया. क्रिसमस से संबंधित चित्रकारी की गयी. वहीं हाल हीं में पाकिस्तान के पेशावर में स्कूली बच्चों पर आत्मघाती हमलों में शहीद हुए बच्चों को श्रद्धांजलि दी गयी. मिशन से आये विशिष्ट अतिथि जॉन, गणेश, मोहन एवं सज्जना का बच्चों ने ग्रिटिंग्स भेंट कर उनका स्वागत किया. कार्यक्रम के दौरान बच्चों एवं जॉन ने क्रिसमस कॉरोल एवं अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सबको मंत्रमुग्ध कर दिया. कक्षा प्लेस हाउस एवं युकेजी के अक्षित एवं अस्मित सांता के लिबास में रंगमंच पर आकर्षण का केंद्र बने रहे. जॉन एवं मोहन जी ने प्रभु यीशु की जीवनी तथा प्रार्थना सुनाया. विद्यालय परिसर में क्रिसमस ट्री भी सजाया गया था. कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के निदेशक पीआर भारद्वाज ने क्रिसमस की बधाई दी.