एडीएम से रैन बसेरा की मांग
सीतामढ़ी : सीतामढ़ी विधानसभा युवा कांग्रेस का एक प्रतिनिधिमंडल अध्यक्ष मो शम्स शाहनवाज के नेतृत्व में एडीएम डीएन मंडल से मिल कर अस्थायी रैन बसेरों की स्थापना करने की मांग की है. एडीएम को बताया है कि ठंड के मौसम में बेसहारों व गरीब लोग परेशान हैं. अब तक शहर में बेघर लोगों व रिक्शा […]
सीतामढ़ी : सीतामढ़ी विधानसभा युवा कांग्रेस का एक प्रतिनिधिमंडल अध्यक्ष मो शम्स शाहनवाज के नेतृत्व में एडीएम डीएन मंडल से मिल कर अस्थायी रैन बसेरों की स्थापना करने की मांग की है. एडीएम को बताया है कि ठंड के मौसम में बेसहारों व गरीब लोग परेशान हैं. अब तक शहर में बेघर लोगों व रिक्शा चालकों के लिए अस्थायी रैन बसेरों की व्यवस्था नहीं की गयी है. जरूरतमंदों के लिए अलाव व ठंड से बचने के लिए कंबल व गरम कपड़ों की व्यवस्था कराने की मांग की गयी है. बताया गया कि प्रतिनिधिमंडल में लोकसभा युवा कांग्रेस अध्यक्ष अंजारूल हक दौहिद, अफजल राणा, वैदेही शरण यादव, मो फैयाज, शैलेंद्र कुमार, रफीक अंसारी, राम छबीला राय, रियाज अंसारी, बैद्यनाथ पासवान समेत अन्य शामिल थे.