सीतामढ़ी/पुपरी अपडेट-2
ठंड से वृद्ध की मौतबैरगनिया : प्रखंड के पचटकी जदू गांव में मंगलवार की रात को ठंड से एक वृद्ध की मौत हो गयी. मृतक नथुनी भगत(60 वर्ष) के पुत्र रमेश भगत ने बताया कि सोये अवस्था में ठंड लग गयी और बाद में दम तोड़ दिया. इस संबंध में सीओ जगदीश पासवान को आवेदन […]
ठंड से वृद्ध की मौतबैरगनिया : प्रखंड के पचटकी जदू गांव में मंगलवार की रात को ठंड से एक वृद्ध की मौत हो गयी. मृतक नथुनी भगत(60 वर्ष) के पुत्र रमेश भगत ने बताया कि सोये अवस्था में ठंड लग गयी और बाद में दम तोड़ दिया. इस संबंध में सीओ जगदीश पासवान को आवेदन देकर मुआवजा की मांग की गयी है.तीन घरों में चोरी, प्राथमिकीबाजपट्टी : थाना क्षेत्र के संढवारा गांव में मंगलवार की रात तीन घरों में सेंधमारी कर चोरों ने नगद समेत हजारों की संपत्ति चोरी कर ली. जानकारी के अनुसार, चोरों ने चंचल बैठा, मुनिया मुखिया एवं रामेश्वर मुखिया के घरों से जरूरी कागजात के अलावा बक्सा से कपड़ा भी चोरी कर लिया.