रोगियों, बच्चे व बुढ़े को ठंड से बचने की जरूरत

फोटो नंबर- 3 चिकित्सक द्वय — अधिक ठंड में शरीर को पूरी तरह ठक कर निकले– चिकित्सकों ने आम लोगों को दी सलाह पुपरी : बढ़ते ठंड के साथ हीं अनुमंडल क्षेत्र में ठंड जनित रोगों का प्रकोप बढ़ने लगा है. ऐसे में खास कर ब्लड प्रेसर, डॉयबिटीज व हृदय रोगों के मरीजों के साथ-साथ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 25, 2014 4:03 PM

फोटो नंबर- 3 चिकित्सक द्वय — अधिक ठंड में शरीर को पूरी तरह ठक कर निकले– चिकित्सकों ने आम लोगों को दी सलाह पुपरी : बढ़ते ठंड के साथ हीं अनुमंडल क्षेत्र में ठंड जनित रोगों का प्रकोप बढ़ने लगा है. ऐसे में खास कर ब्लड प्रेसर, डॉयबिटीज व हृदय रोगों के मरीजों के साथ-साथ बच्चे व बूढ़े को सावधानी बरतने की जरूरत है. चिकित्सक डॉ श्रीपति व सेवानिवृत्त चिकित्सा पदाधिकारी डॉ ओम प्रकाश ने कहा कि ठंड बढ़ने से ब्लडप्रेसर, डॉयबिटीज व हर्ट के मरीजों के लिए खतरा बढ़ जाता है. ऐसे में इन रोगों के मरीजों को नियमित रूप से दवा लेते रहना चाहिए. साधारण परेशानी होने पर भी तुरंत चिकित्सकीय परामर्श लेनी चाहिए. बच्चे में निमोनिया, कोल्ड डॉयरिया व सांस संबंधित रोगों की संभावना बढ़ जाती है. बच्चे को गरम कपड़ा पहना कर घर से बाहर निकालना चाहिए. रात को बच्चे को अधिक गरम कपड़ा पहना कर सुलाने की जरूरत नहीं है. — चादर से ढक कर निकलें वहीं बुजुर्गों समेत अन्य व्यक्ति को सुबह में शौचालय के लिए जाते समय शरीर को चादर से ढक लेनाचाहिए. चिकित्सक द्वय ने अहले सुबह घर से निकलने पर पूरी शरीर को ढक कर निकलने की सलाह दी. सभी आयु के लोगों को हरीा सब्जी व दूध, आंवला, चाय में अदरक व सुबह में शहद का प्रयोग मुख्य रूप से करने की सलाह दी है.

Next Article

Exit mobile version