फोटो नंबर- 4 जल पिला कर अनशन समाप्त कराते बीडीओ शिवहर : छह सूत्री मांगों के समर्थन में डुमरी कटसरी प्रखंड के फुलकाहां बाजार पर जारी राष्ट्रीय लोकमत पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नसरूद्दीन अंसारी का आमरण अनशन गुरुवार को समाप्त हो गया. बीडीओ अजय कुमार ने जल पिला कर अनशन तुड़वाया. बीडीओ ने आश्वासन दिया कि दो माह के अंदर जन सरोकार से जुड़ी उनकी सारी समस्या का समाधान कर दिया जायेगा. मालूम हो कि बुधवार सुबह करीब आठ बजे से नेशनल लोकमत पार्टी के नेता अनशन पर बैठे थे. — क्या थी मुख्य मांगें उनकी मांगों में कनुआनी से फुलकाहां रामवन बहुआरा से बेनीपुर प्रधानमंत्री सड़क का निर्माण, रामवन स्वास्थ्य केंद्र में चकित्सकों की उपस्थिति सुनिश्चित करना, रोहुआ वार्ड चार, पांच व सात में विद्युत व्यवस्था सुनिश्चित कराना आदि मांगें शामिल थी. नसरूद्दीन अंसारी ने कहा कि मोहर यादव टोला, गोढि़या टोला आदि कई गांव हैं. वहीं भोरहा मोहनपुर हजाम टोला में विद्युत की रौशनी नसीब नहीं है, किंतु विभाग द्वारा बिल भेजा जा रहा है समेत अन्य शामिल हैं.– दो माह में समाधान का आश्वासन बीडीओ ने उक्त सभी मांगों का समाधान दो माह में करने का आश्वासन दिया. तब जाकर अनशन समाप्त कर दिया गया है. मौके पर रोहुआ मुखिया सुबोध कुमार राय, फुलकाहां पंचायत समिति सदस्य राम किशोर महतो, प्रखंड नाजिर सरफुद्दीन, जितेंद्र कुमार राय, मो सनाउल्लाह अंसारी व पवन साह समेत अन्य मौजूद थे.
बीडीओ के आश्वासन पर अनशन समाप्त
फोटो नंबर- 4 जल पिला कर अनशन समाप्त कराते बीडीओ शिवहर : छह सूत्री मांगों के समर्थन में डुमरी कटसरी प्रखंड के फुलकाहां बाजार पर जारी राष्ट्रीय लोकमत पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नसरूद्दीन अंसारी का आमरण अनशन गुरुवार को समाप्त हो गया. बीडीओ अजय कुमार ने जल पिला कर अनशन तुड़वाया. बीडीओ ने आश्वासन दिया […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement