शिवहर का नहीं हो रहा आर्थिक विकास
फोटो नंबर- 08 सांसद रमा देवी, 9 विधायक मो सरफुद्दीन, 10,11 व 12 आम जनता शिवहर : शिवहर को रेल लाइन से नहीं जोड़े जाने पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए मोहर यादव टोला निवासी जितेंद्र कुमार का कहना है कि जनप्रतिनिधि व प्रशासन के उदासीनता के कारण जिले के लोग रेल सुविधा से महरूम है. […]
फोटो नंबर- 08 सांसद रमा देवी, 9 विधायक मो सरफुद्दीन, 10,11 व 12 आम जनता शिवहर : शिवहर को रेल लाइन से नहीं जोड़े जाने पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए मोहर यादव टोला निवासी जितेंद्र कुमार का कहना है कि जनप्रतिनिधि व प्रशासन के उदासीनता के कारण जिले के लोग रेल सुविधा से महरूम है. वहीं प्रगतिशील किसान रामपुर केशो निवासी महबूब आलम का कहना है कि शिवहर को रेल लाइन से नहीं जोड़े जाने के कारण शिवहर का विकास बाधित है. इसके लिए जनप्रतिनिधि जिम्मेवार है. वही केंद्र सरकार की भूमिका भी सवाल के घेरे में है. फुलकाहां निवासी भोला साह का कहना है कि अन्य जिला व प्रदेश से शिवहर का रेल संपर्क नहीं हो पा रहा है, जिसके कारण शिवहर के ग्रामीण परिवेश में बदलाव नहीं हो रहा है. वही आर्थिक विकास भी बाधित है. इसके लिए जोरदार प्रयास की जरूरत है. स्थानीय विधायक मो सरफुद्दीन का कहना है कि रेल लाइन के लिए जो भी प्रयास संभव है, किया जा रहा है. केंद्र सरकार के उपेक्षा के कारण भी यह मामला लंबित है. स्थानीय सांसद रमा देवी का कहना है कि डीपीआर तैयार है. उनके द्वारा संबंधित मंत्री व प्रधान मंत्री को पत्र भेज कर इस ओर ध्यान आकृष्ट कराया गया है. अगले बजट में कुछ होने की आशा है.