profilePicture

रून्नीसैदपुर में शिक्षक की हत्या

रून्नीसैदपुर : थाना क्षेत्र के बरहेत्ता गांव में बुधवार रात एक शिक्षक की हत्या कर दी गयी. गांव के सरेह में गुरुवार सुबह शव मिलने से सनसनी फैल गयी. मृतक कैसर अली उर्फ प्यारे के सिर पर किसी भोथरे हथियार से प्रहार करने के निशान मिले हैं. सूचना मिलने पर सदर एसडीपीओ एमएन उपाध्याय, थानाध्यक्ष […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 26, 2014 2:37 AM
रून्नीसैदपुर : थाना क्षेत्र के बरहेत्ता गांव में बुधवार रात एक शिक्षक की हत्या कर दी गयी. गांव के सरेह में गुरुवार सुबह शव मिलने से सनसनी फैल गयी. मृतक कैसर अली उर्फ प्यारे के सिर पर किसी भोथरे हथियार से प्रहार करने के निशान मिले हैं. सूचना मिलने पर सदर एसडीपीओ एमएन उपाध्याय, थानाध्यक्ष गोरख राम व महिंदवारा ओपी प्रभारी संजीव कुमार पुलिस बल के साथ पहुंच कर छानबीन की. पुलिस ने प्रेम-प्रसंग में हत्या की आशंका जतायी है.
सदर एसडीपीओ ने बताया कि गांव की रुखसानी खातून को संदेह के आधार पर हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है. मृतक के भाई मो अरशद अली के बयान पर प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया की जा रही है. बयान में अरशद ने कहा है कि 24 दिसंबर की रात करीब नौ बजे कैसर अली अपने घर पर थे. उसी समय उनके मोबाइल पर किसी ने कॉल किया. परिजनों को थोड़ी देर में घर लौट आने की बात कह कर वह निकला, फिर वापस नहीं लौटा.
सुबह परिवार के लोग जब खोजबीन कर रहे थे, तभी ग्रामीणों ने खेत में शव पड़े होने की सूचना दी.परिजनों के अनुसार, पूर्व में गांव के ही तसलीम नद्दाफ की पुत्री शाहजहां खातून का फोन कैसर के पास आता था. बयान में दावा किया गया है कि शाहजहां खातून ने फोन कर कैसर अली को बुलाया गया. इसके बाद शाहजहां खातून, शाहजहां के पति पीर मोहम्मद, रुखसाना खातून, निसारुल नद्दाफ, कुरैसा खातून व तसलीम नद्दाफ ने मिल कर कैसर की हत्या कर शव को फेंक दिया. मृतक गांव के ही प्राथमिक विद्यालय, बरहेत्ता उर्दू में शिक्षक था, जहां आरोपित शाहजहां खातून की बहन रुखसाना खातून रसोइया का काम करती थी.

Next Article

Exit mobile version