प्रधान के खिलाफ छात्राएं सड़क पर उतरी
फोटो नंबर- 3 एनएच जाम किये छात्राएं, 4 हाइ स्कूल परिसर का हाल सोनबरसा : प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय, भूतही की प्रधान शिक्षिका मधुवाला के खिलाफ छात्राएं शुक्रवार को सड़क पर उतरी थी. वर्ग नवम की 200 छात्राओं ने एनएच 104 को हाइ स्कूल के समीप जाम कर दिया था. करीब दो-ढाई घंटे तक जाम […]
फोटो नंबर- 3 एनएच जाम किये छात्राएं, 4 हाइ स्कूल परिसर का हाल सोनबरसा : प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय, भूतही की प्रधान शिक्षिका मधुवाला के खिलाफ छात्राएं शुक्रवार को सड़क पर उतरी थी. वर्ग नवम की 200 छात्राओं ने एनएच 104 को हाइ स्कूल के समीप जाम कर दिया था. करीब दो-ढाई घंटे तक जाम की स्थिति बनी रही. इस दौरान प्रधान शिक्षिका अपने कार्यालय कक्ष में बनी रही, पर छात्राओं की मांगों को जानने व समझने के लिए मौके पर नहीं पहुंची. बाद में अभिभावकों ने समझा कर छात्राओं से सड़क जाम समाप्त कराया. — छात्राओं का था कहना वर्ग नवम की शबनम, मनीषा, प्रिया, रानी, सोनी, पिंकी व अंशु ने बताया कि परिचय पत्र के नाम पर प्रधान शिक्षिका खुद 20-20 रुपये वसूल करती है. घोषणा पत्र के लिए 40 रुपये तो साइकिल का फॉर्म भरने के नाम पर 40 रुपये वसूल किया जाता है. लाइब्रेरी की सुविधा नहीं है, पर हर छात्रा से 10 रुपये वसूल किया जाता है. बताया कि प्रधान शिक्षिका छात्राओं से असंसदीय भाषा में बात करती है. — अभिभावक भी खफा छात्राओं के अभिभावक भी प्रधान शिक्षिका से खुश नहीं है. भूतही के लालबाबू सिंह, विनोद महतो व लक्ष्मीपुर के सीताराम महतो ने बताया कि प्रधान शिक्षिका सही तरीके से बात नहीं करती है. हाई स्कूल से संबंधित समस्या व शिकायत करने पर प्रधान तरह-तरह की धमकी देती है. स्कूल में अराजक की स्थिति बन गयी है. इधर, आरोपों की बाबत प्रधान शिक्षिका मधुबाला ने कुछ भी बताने से इनकार किया.