9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिजली बिल में गड़बड़ी को लेकर प्रदर्शन

फोटो-6 रोड जाम किये उपभोक्ता, 7 शिकायत सुनते मेहसौल ओपी प्रभारी– उपभोक्ताओं ने पुल पर दिया धरना, रोड जाम– ससपा के जिलाध्यक्ष ने कहा, करेंगे सत्याग्रह– ओपी प्रभारी ने आश्वासन देकर समाप्त कराया जामसीतामढ़ी : बिजली में गड़बड़ी को लेकर शुक्रवार को उपभोक्ताओं का आक्रोश फूट पड़ा. विभाग द्वारा बिल से तीन व चार गुणा […]

फोटो-6 रोड जाम किये उपभोक्ता, 7 शिकायत सुनते मेहसौल ओपी प्रभारी– उपभोक्ताओं ने पुल पर दिया धरना, रोड जाम– ससपा के जिलाध्यक्ष ने कहा, करेंगे सत्याग्रह– ओपी प्रभारी ने आश्वासन देकर समाप्त कराया जामसीतामढ़ी : बिजली में गड़बड़ी को लेकर शुक्रवार को उपभोक्ताओं का आक्रोश फूट पड़ा. विभाग द्वारा बिल से तीन व चार गुणा से अधिक गलत बिल दिये जाने के विरुद्ध दर्जनों उपभोक्ताओं ने समरस समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष शिवशंकर यादव के नेतृत्व में नगर के लखनदेई पुल पर शांतिपूर्वक धरना-प्रदर्शन किया तथा रोड जाम कर गुस्से का इजहार किया. रोड जाम की सूचना पर मेहसौल ओपी प्रभारी मो अलाउद्दीन मौके पर पहुंच कर उपभोक्ताओं को समझा बुझा कर जाम व धरना समाप्त कराया. ओपी प्रभारी ने आश्वासन दिया कि 27 दिसंबर को आपकी समस्याओं के निराकरण के लिए सदर एसडीओ से बात हो चुकी है. धरना प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे श्री यादव ने कहा कि विभाग द्वारा गलत बिल पर अंकुश नहीं लगाया गया तो ससपा बिजली विभाग पर धरना एवं प्रदर्शन तथा सत्याग्रह किया जायेगा. कई उपभोक्ताओं ने बताया कि किसी का मीटर जल गया है, किसी का तीन माह से गलत बिल आ रहा है. बिल में सुधार के लिए विभाग द्वारा रिश्वत की मांग की जाती है. प्रदर्शन में गुड्डु खान, मकेश्वर यादव, रंजीत यादव, पिंकी खान, भरत लाल सिंह, जालीम अंसारी, मुन्ना झा, एके गुप्ता, अरुण साह, अमित कुमार, विनोद कुमार, वीणा सिंह, नूर मोहम्मद, मो जाबिर अंसारी, राजकिशोर सिंह, विकास कुमार, अंकित कुमार, ओमप्रकाश समेत दर्जनों लोग शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें