स्वच्छ पुपरी-स्वच्छ समाज का संकल्प

फोटो नंबर- 21 मौजूद समिति सदस्य पुपरी : वरीय नागरिक सेवा समिति के सदस्यों की एक बैठक गुरुवार की देर शाम सिंगियाही रोड स्थित सेवा निवृत शिक्षक रामनरेश चौधरी के आवास पर व अध्यक्ष प्रो कामता प्रसाद मिश्र की अध्यक्षता में हुई. मौके पर स्वच्छ भारत-स्वच्छ बिहार- स्वच्छ पुपरी-स्वच्छ समाज कार्यक्रम को पूरी लगन के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 26, 2014 8:03 PM

फोटो नंबर- 21 मौजूद समिति सदस्य पुपरी : वरीय नागरिक सेवा समिति के सदस्यों की एक बैठक गुरुवार की देर शाम सिंगियाही रोड स्थित सेवा निवृत शिक्षक रामनरेश चौधरी के आवास पर व अध्यक्ष प्रो कामता प्रसाद मिश्र की अध्यक्षता में हुई. मौके पर स्वच्छ भारत-स्वच्छ बिहार- स्वच्छ पुपरी-स्वच्छ समाज कार्यक्रम को पूरी लगन के साथ आगे जारी रखने का निर्णय लिया गया. आगामी रविवार की सुबह स्वराज आश्रम चौक से नागेश्वर स्थान चौक तक सफाई अभियान चलाने का निर्णय लिया गया. — अधिकारी से मिलेंगे सदस्य सदस्यों का एक शिष्टमंडल नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी से मिल सड़क के कचरे को उठा कर अन्यत्र फेंकने के लिए सफाई कर्मी की प्रतिनियुक्ति करने का आग्रह करेगा. नगर में बिजली व पानी की बदतर स्थिति पर क्षोभ व्यक्त किया गया और एसडीओ से दोनों समस्याओं के निदान की दिशा में ठोस कदम उठाने का आग्रह किया गया. — 16 फरवरी को आयेंगी राज्यपाल संयोजक मदन मोहन ठाकुर ने सदस्यों को बताया कि 16 फरवरी 15 को गोवा की राज्यपाल डा मृदुला सिन्हा स्वामी सहजानंद सरस्वती द्वार का उद्घाटन करेंगी. बैठक में पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी व पंडित मदन मोहन मालवीय को भारत रत्न प्रदान किये जाने की घोषणा पर पीएम नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दिया गया. मौके पर समिति सचिव डा ओम प्रकाश, शत्रुघ्न शर्मा, केदार प्रसाद, रामशंकर चौधरी, पंडित महेंद्र मिश्र, विश्वनाथ बुवना, राजकुमार जोशी, किसलय कुमार चिंटू, मंजू कुमारी व रामविलास प्रसाद समेत अन्य मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version