सदस्यों के प्रस्ताव पर विचार का आश्वासन
फोटो नंबर- 23 बैठक में एसडीओ व अन्य बेलसंड : अनुमंडल कार्यालय में शुक्रवार को अनुश्रवण समिति की बैठक एसडीओ मो युनूस अंसारी की अध्यक्षता में हुई. मौके पर सदस्यों ने जनसंख्या के आधार पर खाद्यान्न का आवंटन करने की मांग की. यह भी कहा कि डीलर के राशन व केरोसिन के उठाव व वितरण […]
फोटो नंबर- 23 बैठक में एसडीओ व अन्य बेलसंड : अनुमंडल कार्यालय में शुक्रवार को अनुश्रवण समिति की बैठक एसडीओ मो युनूस अंसारी की अध्यक्षता में हुई. मौके पर सदस्यों ने जनसंख्या के आधार पर खाद्यान्न का आवंटन करने की मांग की. यह भी कहा कि डीलर के राशन व केरोसिन के उठाव व वितरण पंजी पर दो सदस्यों का हस्ताक्षर होगा. इस प्रस्ताव पर एसडीओ ने विचार करने की बात कही. वहीं एमओ झुन्नू मल्लिक को सही तरीके से आवंटन करने का निर्देश दिया गया. बैठक में प्रखंड प्रमुख अनिल कुमार गुप्ता, नगर पंचायत के सभापति नथुनी आलम, सुनील कुमार सिंह, रामबाबू यादव, भाग्य नारायण शर्मा, बेलसंड गैस एजेंसी के प्रतिनिधि धर्मदेव झा व परसौनी एजेंसी के प्रतिनिधि राम विनय चौधरी आदि मौजूद थे.