केसीसी में सहयोग करेंगे किसान सलाहकार
फोटो नंबर- 15 प्रशिक्षण देते अधिकारी, 16 मौजूद किसान सलाहकार डुमरा : कृषि विभाग के तत्वावधान में शुक्रवार को मुरादपुर कृषि प्रक्षेत्र स्थित इ- किसान भवन में कृषि परियोजनाओं में तेजी लाने के उद्देश्य से एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया. डीएओ पीके झा व एलडीएम चिरंजीवी झा ने संयुक्त रूप से किसान सलाहकारों […]
फोटो नंबर- 15 प्रशिक्षण देते अधिकारी, 16 मौजूद किसान सलाहकार डुमरा : कृषि विभाग के तत्वावधान में शुक्रवार को मुरादपुर कृषि प्रक्षेत्र स्थित इ- किसान भवन में कृषि परियोजनाओं में तेजी लाने के उद्देश्य से एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया. डीएओ पीके झा व एलडीएम चिरंजीवी झा ने संयुक्त रूप से किसान सलाहकारों को किसान व विभाग के बीच सारथी के रूप में काम करने की बात कही. केसीसी का आवेदन संग्रह करने की जानकारी देने के साथ हीं बताया गया कि बैंकों की सभी शाखाओं में प्रत्येक बुधवार को शिविर लगायी जायेगी. शिविर में किसान सलाहकार मौजूद रहेंगे और किसानों को केसीसी ऋण दिलाने में सहयोग करेंगे. आवेदन में किसी तरह की कोई कमी होने पर किसान सलाहकार उसे दूर करेंगे. — एलपीसी की जरूरत नहीं एलडीएम ने बताया कि संयुक्त समूहों को भी केसीसी ऋण का लाभ मिलेगा. ऐसे समूह को केसीसी के लिए एलपीसी देने की जरूरत नहीं है. वाणिज्यिक कंपोस्ट फर्टीलाइजर इकाई व पोस्ट हार्बेस्ट से संबंधित इकाई के लिए किसान सलाहकार के माध्यम से बैंक में आवेदन जायेगा. — जैविक खेती को ऋण बताया गया कि वर्ष 14-15 में जैविक प्रोत्साहन योजना के तहत गोबर बायोगैस योजना के तहत बैंक ऋण उपलब्ध करायेगी. इसमें अनुदान भी है. दो घन मीटर गोबर व बायोगैस संयंत्र स्थापित करने पर 19 हजार एवं उक्त संयंत्र को पैखाना टैंक से जोड़ने पर 28 हजार रुपया अनुदान मिलेगा. अनुदान की राशि किसान के बैंक खाते में भेज दी जायेगी. मौके पर आत्मा के परियोजना निदेशक देव नारायण साहु, नरेंद्र कुमार लाल दास व बीएओ संजय कुमार समेत अन्य मौजूद थे.