नौ महादलितों को जमीन का परचा
फोटो नंबर- 26 परचा देते उप प्रमुख प्रतिनिधि नानपुर : प्रखंड मुख्यालय में शुक्रवार को बहेरा जाहिदपुर पंचायत के नौ महादलितों के बीच जमीन के परचा का वितरण किया गया. उप प्रमुख के प्रतिनिधि मुकेश कुमार यादव ने परचा दिया. बताया गया है कि सभी को डेढ़-डेढ़ डिसमिल के हिसाब से परचा दिया गया. इससे […]
फोटो नंबर- 26 परचा देते उप प्रमुख प्रतिनिधि नानपुर : प्रखंड मुख्यालय में शुक्रवार को बहेरा जाहिदपुर पंचायत के नौ महादलितों के बीच जमीन के परचा का वितरण किया गया. उप प्रमुख के प्रतिनिधि मुकेश कुमार यादव ने परचा दिया. बताया गया है कि सभी को डेढ़-डेढ़ डिसमिल के हिसाब से परचा दिया गया. इससे लाभान्वित होने वालों में मंगली देवी, अर्जुन मांझी, झुलीया देवी, सनकलिया देवी व जहरी देवी शामिल है. मौके पर तहसीन खान, मो फैसल, इदरिश राइन, सत्येंद्र चौरसिया, मो इम्तियाज अंसारी, जागेश्वर राय व जी ठाकुर समेत अन्य मौजूद थे.