profilePicture

शौचालय निर्माण को लगेगा कैंप

फोटो नंबर- 17 मौजूद कार्यपालक अभियंता व अन्य — आवेदन वितरण को तीन से 13 तक लगेगा कैंप शिवहर : स्वच्छ भारत मिशन के तहत पीएचइडी कार्यालय परिसर में शुक्रवार को एक कार्यशाला का आयोजन किया गया. मौके पर सभी पंचायतों में शौचालय निर्माण के लंबित आवेदन पत्रों पर कैंप लगा कर विचार करने का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 26, 2014 9:03 PM

फोटो नंबर- 17 मौजूद कार्यपालक अभियंता व अन्य — आवेदन वितरण को तीन से 13 तक लगेगा कैंप शिवहर : स्वच्छ भारत मिशन के तहत पीएचइडी कार्यालय परिसर में शुक्रवार को एक कार्यशाला का आयोजन किया गया. मौके पर सभी पंचायतों में शौचालय निर्माण के लंबित आवेदन पत्रों पर कैंप लगा कर विचार करने का निर्णय लिया गया. साथ हीं परिवारिक शौचालय निर्माण के लिए पंचायतवार कार्यक्रम तय किया गया है. — तीन जनवरी से लगेगा कैंप बताया गया कि तीन जनवरी से 13 जनवरी तक लगाया जायेगा. तीन जनवरी को शिवहर प्रखंड के कुशहर, पिपराही प्रखंड के मेसौठा, पुरनहिया के बसंतपट्टी, डुमरी कटसरी के जहांगीरपुर व तरियानी के सुरगाही में कैंप लगेगा. — नोडल पदाधिकारी प्रतिनियुक्त निर्णय के बाद बताया गया कि कैंप के लिए प्रखंडवार नोडल पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है. शिवहर प्रखंड के नोडल पदाधिकारी लोक स्वास्थ्य अवर प्रमंडल के सहायक अभियंता राहुल कुमार, पिपराही के सहायक अभियंता धर्मेंद्र कुमार, पुरनहिया के प्रयोगशाला सहायक पवन कुमार, डुमरी कटसरी प्रखंड के कनीय अभियंता कुमार अविनाश व तरियानी प्रखंड के समन्वयक जिला जल व स्वच्छता समिति शिवहर अशोक कुमार नोडल पदाधिकारी होंगे. कार्यशाला का आयोजन कार्यपालक अभियंता सह सचिव जिला जल एवं स्वच्छता समिति विष्णु उराव की अध्यक्षता में आयोजित की गयी. जिला जल एवं स्वच्छता समिति के समन्वयक मंगलम कुमार सिंह ने शौचालय निर्माण प्रोत्साहन राशि, आवेदन पत्र प्राप्त करने आदि विभिन्न बिंदुओं पर जानकारी दी. कार्यक्रम में संबंधित विभाग के अभियंता मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version