पेड़ काटने के विरोध में छात्रों का प्रदर्शन
फोटो-8 प्रदर्शन करते छात्र नेतासीतामढ़ी : गोयनका कॉलेज परिसर में लगे हरा पेड़ काटने के विरोध में छात्र संघर्ष मोरचा के छात्र नेताओं ने कड़ा विरोध किया है. छात्रों ने शुक्रवार को कॉलेज में विरोध प्रदर्शन किया तथा प्राचार्य के विरोध में नारेबाजी की. नेताओं ने कहा कि प्राचार्य द्वारा नियमों को ताक पर रख […]
फोटो-8 प्रदर्शन करते छात्र नेतासीतामढ़ी : गोयनका कॉलेज परिसर में लगे हरा पेड़ काटने के विरोध में छात्र संघर्ष मोरचा के छात्र नेताओं ने कड़ा विरोध किया है. छात्रों ने शुक्रवार को कॉलेज में विरोध प्रदर्शन किया तथा प्राचार्य के विरोध में नारेबाजी की. नेताओं ने कहा कि प्राचार्य द्वारा नियमों को ताक पर रख कर काम कराया जा रहा है. परिसर में लगे लगभग 10 हरे पेड़ को अवैध रुप से कटवा कर बेच दिया गया है. मोरचा के नेताओं का शिष्टमंडल प्राचार्य से मिल कर शिकायत किया तो प्राचार्य ने कहा कि तुम लोगों को जो करना है, करो. हालांकि प्राचार्य ने आरोपों से इनकार किया है. प्रदर्शन में रजनीश यादव, जवाहर यादव, मधुरेंद्र सिंह चौहान, विजय यादव, विकास मिश्रा, रौशन सिंह, संजीत प्रसाद, विक्की ठाकुर, अनिल राम, शंकर पासवान, राजन पासवान, विवेक मिश्रा समेत दर्जनों छात्र नेता शामिल थे.