प्रखंड प्रभारियों का करे सहयोग : शर्मा

सीतामढ़ी : जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता शिवशंकर शर्मा ने कहा है कि जो लोग अपने को कांग्रेसी कहते हैं, वे सच्चे रुप से सदस्यता अभियान को प्रखंड प्रभारियों से मिल कर सहयोग करें तथा कांग्रेस पार्टी को मजबूत करें. शुक्रवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर उन्होंने कहा कि पार्टी के कुछ अनाधिकृत लोग अखबार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 26, 2014 9:03 PM

सीतामढ़ी : जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता शिवशंकर शर्मा ने कहा है कि जो लोग अपने को कांग्रेसी कहते हैं, वे सच्चे रुप से सदस्यता अभियान को प्रखंड प्रभारियों से मिल कर सहयोग करें तथा कांग्रेस पार्टी को मजबूत करें. शुक्रवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर उन्होंने कहा कि पार्टी के कुछ अनाधिकृत लोग अखबार में नाम छपवाने के लिए सीतामढ़ी नगर एवं प्रखंडों में कांग्रेस सदस्यता अभियान चलाने की बात कही है. जबकि कांग्रेस सदस्यता अभियान के जिला समन्वयक विमल शुक्ला द्वारा पूर्व से हीं सीतामढ़ी नगर में सीमा गुप्ता, डुमरा में पप्पू प्रवीण, सुरसंड में ओमप्रकाश झा, बाजपट्टी में ताराकांत झा, पुपरी में महेश्वर गिरी, रीगा में विजेंद्र यादव, बैरगनिया में ईश्वर चंद्र दीन, रून्नीसैदपुर में मणि भूषण कुमार सिंह, सुप्पी में शंभु शंकर भोला जिला समन्वयक श्री शुक्ला के नेतृत्व में सदस्यता अभियान चला रहे हैं. वैसे व्यक्तिगत रुप से कांग्रेस का सदस्यता ग्रहण करने एवं दूसरे को भी सदस्य बनवाने का अधिकार है. उन्होंने कहा कि गुटबाजी के आधार पर गलत बयान देने एवं कार्य करने पर उनके विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version