सीतामढ़ी/पुपरी/शिवहर अपडेट
रंगदारी में दो धराये तरियानी : रंगदारी के एक मामले में पुलिस ने थाना क्षेत्र के पोछिया गांव के प्रमोद पंडित व बैजनाथपुर के योगेंद्र कुमार को गिरफ्तार किया है. देशी शराब के साथ धरायातरियानी : थानाध्यक्ष संजय कुमार राय ने मुशहरी बाजार से अवैध देशी शराब के साथ अमरजीत कुमार को धर-दबोचा. पूर्व पीएम […]
रंगदारी में दो धराये तरियानी : रंगदारी के एक मामले में पुलिस ने थाना क्षेत्र के पोछिया गांव के प्रमोद पंडित व बैजनाथपुर के योगेंद्र कुमार को गिरफ्तार किया है. देशी शराब के साथ धरायातरियानी : थानाध्यक्ष संजय कुमार राय ने मुशहरी बाजार से अवैध देशी शराब के साथ अमरजीत कुमार को धर-दबोचा. पूर्व पीएम को बधाईनानपुर : पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी को भारत रत्न का सम्मान दिये जाने की घोषणा पर प्रखंड जदयू अध्यक्ष सत्येंद्र चौरसिया, उप प्रमुख उमैर राजा, मुकेश कुमार यादव व इदरिश राइन ने श्री वाजपेयी को बधाई दी है. मारपीट में तीन जख्मी पुपरी : थाना क्षेत्र के आवापुर गांव में हुई मारपीट में महमुद आलम व कुलसुम खातून जख्मी हो गयी. दोनों की चिकित्सा पीएचसी में की गयी. निधन पर शोक पुपरी : राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित कैप्टन डा चंदेश्वर प्रसाद चौधरी के निधन पर महिला कॉलेज के प्रभारी प्राचार्या राजकुमारी गुप्ता, डा अमरेंद्र प्रकाश चौबे व प्रो राज कुमार जोशी ने शोक व्यक्त किया है. चित्रगुप्त समिति का चुनाव सीतामढ़ी : अखिल भारतीय चित्रगुप्त सेवा समिति, डुमरा के अध्यक्ष के रूप में चंदेश्वर प्रसाद निर्वाचित हुए है. वही अनिल कुमार सचिव, राम रीक्षण लाल कर्ण कोषाध्यक्ष व गजेंद्र प्रसाद श्रीवास्तव अंकेक्षक चुने गये है. मौके पर डीएवी, डुमरा के प्राचार्य अनंत सहाय भी मौजूद थे.