विकलांगों के बीच उपकरणों का वितरण

पुपरी : भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण कंपनी लिमिटेड की ओर से ट्राइ साइकिल, व्हील चेयर, कान की मशीन व वैशाखी समेत अन्य उपकरणों का नि:शुल्क वितरण किया गया. इसके लिए रालोसपा के प्रदेश महासचिव रवींद्र कुमार शाही, मुकेश कुमार सिंह चकवा, कार्तिकेश झा व अतुल कुमार समेत अन्य ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, सामाजिक सुरक्षा मंत्री, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 27, 2014 5:03 PM

पुपरी : भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण कंपनी लिमिटेड की ओर से ट्राइ साइकिल, व्हील चेयर, कान की मशीन व वैशाखी समेत अन्य उपकरणों का नि:शुल्क वितरण किया गया. इसके लिए रालोसपा के प्रदेश महासचिव रवींद्र कुमार शाही, मुकेश कुमार सिंह चकवा, कार्तिकेश झा व अतुल कुमार समेत अन्य ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, सामाजिक सुरक्षा मंत्री, सांसद, राम कुमार शर्मा, संयोजक रणजीत कुमार मुन्ना के प्रति आभार व्यक्त करते हुए बधाई दिया है. कहा कि देश के एनडीए सरकार में खास तौर से सीमांचल क्षेत्र में विशेष योजना चलायी जा रही है, जिसका परिणाम विधानसभा चुनाव में सफलता मिली है. असहयोग के चलते नहीं मिला लाभ पुपरी : विकलांगों के बीच उपकरणों का वितरण कार्यक्रम के संयोजक रणजीत कुमार मुन्ना ने बताया कि प्रशासनिक असहयोगात्मक रवैया के कारण जिला के बहुत से विकलांग शिविर में सुविधा व लाभ से वंचित रह गये. जिसके जिम्मेदार जिला व स्थानीय प्रशासन है. प्रशासन की ओर से लोगों के बीच प्रचार-प्रसार नहीं कराया गया. उन्होंने जिले के विभिन्न पीएचसी पर फरवरी के अंतिम सप्ताह में पुन: विकलांग प्रशिक्षण शिविर आयोजित कराने का आश्वासन दिया. ताकि शेष विकलांगों को योजना का लाभ मिल सके. मौके पर एलएमको के मार्केटिंग ऑफिसर योगेश माथुर, पुनर्वास विशेषज्ञ सुनील कुमार, भाजयुमो के जिलाध्यक्ष कार्तिकेश झा, पंसस अरविंद चौधरी, भोगेंद्र गिरि, अशोक चौधरी, हरिकेंद्र चौधरी व हरि नारायण चौधरी समेत अन्य मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version