विद्युत तार व पोल बदलने की मांग

शिवहर : यूथ क्लब शिवहर के सदस्यों की बैठक गड़हिया स्थित सामुदायिक भवन में बशर नवाज की अध्यक्षता में आयोजित की गयी. इसमें सदस्यों ने गांव में बिजली आपूर्ति, खस्ताहाल पोल, जर्जर तार की स्थिति व विभाग द्वारा पोल-तार की दयनीय स्थिति को देखते हुए नहीं बदले जाने पर चिंता जतायी. साथ ही विद्युत विभाग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 27, 2014 5:03 PM

शिवहर : यूथ क्लब शिवहर के सदस्यों की बैठक गड़हिया स्थित सामुदायिक भवन में बशर नवाज की अध्यक्षता में आयोजित की गयी. इसमें सदस्यों ने गांव में बिजली आपूर्ति, खस्ताहाल पोल, जर्जर तार की स्थिति व विभाग द्वारा पोल-तार की दयनीय स्थिति को देखते हुए नहीं बदले जाने पर चिंता जतायी. साथ ही विद्युत विभाग के सहायक अभियंता को एक आवेदन देकर उक्त समस्या के निदान की अपील की. बैठक में वार्ड 15 व 16 में अब तक बिजली आपूर्ति नहीं होने पर नाराजगी जतायी. ज्ञात हो कि कई बार बिजली का तार टूट कर मवेशी व अन्य को क्षति पहुंची है. इसको लेकर सदस्यों ने सर्वसम्मति से एक प्रस्ताव पारित कर एक प्रति एसडीओ को दी. मौके पर रहमान शेख, महबूब आलम, सैफुल इसलाम, विजय पासवान, नथुनी, मो सरवर, मो गुलरेज आलम, मो जफर नवाज, रंजीत कुमार गुप्ता व फूलबाबू समेत अन्य शामिल हैं.

Next Article

Exit mobile version