आंगनबाड़ी केंद्र के परिसीमन में गड़बड़ी का आरोप

सीतामढ़ी : बैरगनिया प्रखंड के नंदवारा गांव के वार्ड नंबर आठ निवासी विश्वनाथ साह की पत्नी सीमा कुमारी ने सदर एसडीओ को एक आवेदन देकर आंगनबाड़ी केंद्र के परिसीमन में गड़बड़ी करने की शिकायत की है. बताया कि वे वार्ड नंबर नौ स्थित आंगनबाड़ी केंद्र संख्या-112 की सहायिका है. कार्य करते हुए अपनी योग्यता बढ़ा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 27, 2014 5:03 PM

सीतामढ़ी : बैरगनिया प्रखंड के नंदवारा गांव के वार्ड नंबर आठ निवासी विश्वनाथ साह की पत्नी सीमा कुमारी ने सदर एसडीओ को एक आवेदन देकर आंगनबाड़ी केंद्र के परिसीमन में गड़बड़ी करने की शिकायत की है. बताया कि वे वार्ड नंबर नौ स्थित आंगनबाड़ी केंद्र संख्या-112 की सहायिका है. कार्य करते हुए अपनी योग्यता बढ़ा कर बीए उत्तीर्ण हो चुकी है. सीडीपीओ के सहयोग से नये आंगनबाड़ी केंद्र संख्या-143 का गठन किया जा रहा है, जिसमें सेविका पद पर चयन के लिए वे भी एक प्रबल दावेदार हैं. संबंधित कागजात भी जमा कर चुकी है, पर उन्हें चयन प्रक्रिया से अलग रखने के लिए साजिश के तहत नये केंद्र की स्थापना की जा रही है. उक्त केंद्र के लिए गठित परिसीमन से क्रमांक एक से 31 तक के अभ्यर्थियों को वंचित कर दिया गया, जिसे अपने स्तर से जांच करा उचित कार्रवाई करने की गुहार लगायी है. — क्या कहती है सीडीपीओ इस बाबत सीडीपीओ बबिता कुमारी ने बताया कि शिकायतकर्ता का घर केंद्र से एक किलोमीटर दूर है जो परिसीमन से बाहर है. नियम के विरुद्ध कार्य करने को दबाव बना नहीं जो संभव नहीं है. वरीय अधिकारी जांच करा कर देख सकते हैं.

Next Article

Exit mobile version