गरीबों-शोषितों की आवाज है कांग्रेस : राजीव

— कतारबद्ध हो ग्रामीणों ने ली कांग्रेस की सदस्यता– अमलेंदू पांडेय के नेतृत्व में चलाया जा रहा अभियान– ग्रामीणों ने की कांग्रेस के नीति व सिद्धांत की सराहनासीतामढ़ी : अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य अमलेंदू पांडेय के नेतृत्व में शुक्रवार को रून्नीसैदपुर प्रखंड के गाढ़ा चौक पर शिविर लगा कर सदस्यता अभियान चलाया गया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 27, 2014 7:03 PM

— कतारबद्ध हो ग्रामीणों ने ली कांग्रेस की सदस्यता– अमलेंदू पांडेय के नेतृत्व में चलाया जा रहा अभियान– ग्रामीणों ने की कांग्रेस के नीति व सिद्धांत की सराहनासीतामढ़ी : अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य अमलेंदू पांडेय के नेतृत्व में शुक्रवार को रून्नीसैदपुर प्रखंड के गाढ़ा चौक पर शिविर लगा कर सदस्यता अभियान चलाया गया. इस अवसर पर सभा का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता वरिष्ठ समाजसेवी नंदकिशोर सिंह ने की. मुख्य अतिथि कांग्रेस सेवादल के जिलाध्यक्ष राजीव कुमार काजू ने कहा कि नरेंद्र मोदी ने जनता को गुमराह कर झूठे वादे कर सत्ता प्राप्त किया है. जबकि कांग्रेस ने हमेशा गरीब, पीडि़त, शोषित, अल्पसंख्यक आम अवाम के लिए आवाज उठाती है. जनता के सुख दुख में आंदोलन करनेवाला एक मात्र कांग्रेस पार्टी है. खाद्य सुरक्षा, सूचना का अधिकार, शिक्षा का अधिकार, विद्युतीकरण योजना आदि लाभकारी योजना कांग्रेस के शासन में हुआ. मंच संचालन वरिष्ठ कांग्रेस नेता विजय सिंह ने किया. सभा में अभिषेक पांडेय, राम पुकार शरण, योगेंद्र मुखिया, मुरारी बैठा, भूषण चौधरी, सीताराम सिंह, शैलेंद्र सिंह, चंद्रिका सिंह, कामेश्वर झा समेत दर्जनों नेताओं ने कांग्रेस की नीति एवं सिद्धांत की जानकारी देते हुए सदस्यता ग्रहण करने की अपील किया. सभा के अध्यक्ष नंदकिशोर सिंह ने गाढ़ा पंचायत की समस्या पर चर्चा करते हुए कहा कि आज गांव की सड़क जर्जर है. मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी रेल लाइन पर गाढ़ा में एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव, वर्षों से बंद पड़े नलकूप योजना को शुरू करने आदि विषयों पर चर्चा की. सभा के उपरांत बड़ी संख्या में ग्रामीणोें ने सदस्यता ग्रहण किया.

Next Article

Exit mobile version