सीएम के घेराव का कार्यक्रम स्थगित
फोटो नंबर- 31 ट्रांसफॉर्मर का जायजा लेते एसडीओ व अन्य परसौनी : बिजली की समस्या के निदान की मांग को लेकर प्रखंड के मुशहरी गांव के लोगों ने सुरसंड में सीएम के कार्यक्रम का घेराव करने का निर्णय लिया था. प्रशासन के आश्वासन पर उक्त निर्णय को स्थगित कर दिया गया है. डीएम के आदेश […]
फोटो नंबर- 31 ट्रांसफॉर्मर का जायजा लेते एसडीओ व अन्य परसौनी : बिजली की समस्या के निदान की मांग को लेकर प्रखंड के मुशहरी गांव के लोगों ने सुरसंड में सीएम के कार्यक्रम का घेराव करने का निर्णय लिया था. प्रशासन के आश्वासन पर उक्त निर्णय को स्थगित कर दिया गया है. डीएम के आदेश पर एसडीओ युनूस अंसारी गांव में पहुंच लोगों की बिजली की समस्या से अवगत हुए. लोगों का कहना था कि चार में से दो ट्रांसफॉर्मर लगा और वह भी दो माह से जला हुआ है. शिकायत के बावजूद विभागीय अभियंता नहीं सून रहे है. एसडीओ ने डीएम से बात करने के बाद 15 दिन के अंदर नया ट्रांसफॉर्मर लगाने का आश्वासन दिया. यह सून ग्रामीण मान गये. मौके पर बीडीओ अनवार अहमद, थानाध्यक्ष रतन कुमार यादव, प्रखंड भाजपा अध्यक्ष भाग्यनारयण शर्मा, ग्रामीण गौरी शंकर सिंह, अमरजीत गुप्ता, सुनील कुमार सिंह, कैलाश सिंह, सोनफी साह, शांति देवी, फुल कुमारी देवी व अन्य मौजूद थे