युवाओं के लिए जदयू हीं विकल्प : राहुल
शिवहर : जिला मुख्यालय स्थित स्थानीय विधायक के मार्केट स्थित कार्यालय में जदयू नेताओं की एक बैठक जिलाध्यक्ष कमलेश पांडेय की अध्यक्षता में हुई. मौके पर पूर्व युवा जिलाअध्यक्ष राहुल कुमार सिंह का स्वागत किया गया. नये युवा जिलाध्यक्ष वीशाल कुमार को बधाई दी गयी. स्थानीय विधायक मो सरफुद्दीन ने कहा कि नये युवा जिलाध्यक्ष […]
शिवहर : जिला मुख्यालय स्थित स्थानीय विधायक के मार्केट स्थित कार्यालय में जदयू नेताओं की एक बैठक जिलाध्यक्ष कमलेश पांडेय की अध्यक्षता में हुई.
मौके पर पूर्व युवा जिलाअध्यक्ष राहुल कुमार सिंह का स्वागत किया गया. नये युवा जिलाध्यक्ष वीशाल कुमार को बधाई दी गयी. स्थानीय विधायक मो सरफुद्दीन ने कहा कि नये युवा जिलाध्यक्ष से पार्टी को मजबूती मिलेगी. भाजपा की मोदी सरकार युवाओं के लिए कुछ नहीं कर रही है. रोजगार के दिशा में कोई नीति नहीं है.
केवल अश्वासन व भाषण दिया जा रहा है. पूर्व जिलाध्यक्ष राहुल कुमार ने कहा कि युवा वर्ग के लिए जदयू हीं विकल्प है. उन्होंने आह्वान किया कि इस बार विधानसभा चुनाव में जदयू को वोट कर मजबूती प्रदान करें. जबकि नये युवा जिलाध्यक्ष ने कहा कि व्यापक सदस्यता अभियान चलाया जायेगा. मौके पर जदयू नेता युगल किशोर सिंह, राम एकबाल क्रांति व एजाजुुल रहमान समेत अन्य मौजूद थे.