स्टेशन परिसर से दो धराये, गये जेल
सीतामढ़ी : आरपीएफ व जीआरपी ने शुक्रवार की शाम अलग-अलग अभियान चला 11 लोगों को पकड़ा, जिसमें से दो को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. आरपीएफ ने प्लेटफॉर्म पर भ्रमण करते योगेंद्र मिश्रा नामक एक व्यक्ति को पकड़ा. वह यूपी के गोरखपुर का रहने वाला बताया गया है. उसके पास से एक मोबाइल व […]
सीतामढ़ी : आरपीएफ व जीआरपी ने शुक्रवार की शाम अलग-अलग अभियान चला 11 लोगों को पकड़ा, जिसमें से दो को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. आरपीएफ ने प्लेटफॉर्म पर भ्रमण करते योगेंद्र मिश्रा नामक एक व्यक्ति को पकड़ा. वह यूपी के गोरखपुर का रहने वाला बताया गया है. उसके पास से एक मोबाइल व बैग बरामद किया गया. पुलिस ने मोबाइल का नंबर पूछा तो उक्त व्यक्ति नहीं बता सका.
पकड़ा गया युवक चोर निकला रेल थानाध्यक्ष इमरान आलम ने बताया कि जब थोड़ी सख्ती बरती गयी तो उक्त व्यक्ति ने अपने को चोर बताया. उक्त व्यक्ति ने स्वीकार किया कि उसने हाजीपुर से लिच्छवी ट्रेन में सफर कर एक यात्री का बैग व मोबाइल चुराया है. मोबाइल के जरिये ही बैग के मालिक को चोरी की जानकारी दी गयी.
नौ यात्री पकड़े गये आरपीएफ व टीटीइ ने शनिवार को अभियान चला विभिन्न कारणों से नौ यात्रियों को पकड़ा और उनसे 1805 रुपया जुर्माना वसूल किया. वहीं बिना टिकट के यानी अनाधिकृत रूप से स्टेशन पर भ्रमण करते एक यात्री को पकड़ा गया और उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. उसका नाम मनोज महतो बताया गया है जो मधुबनी जिला के सिंधिया गांव का रहने वाला है. इधर, बिना टिकट यात्रा करने के आरोप में तीन यात्रियों को तो धुम्रपान करते चार यात्रियों को एवं बिना बुक कराये समान ले जाने के आरोप में दो यात्रियों को पकड़ा गया. अभियान में आरपीएफ निरीक्षक एसएन राम, उपनिरीक्षक एके चतुर्वेदी, कांस्टेबल चंदन कुमार, आरपी झा, राम इश्वर पासवान व बदरूल हसन के अलावा टीटीई राज कुमार शामिल थे.