वरीय नागरिकों ने किया पुपरी नगर की सफाई
फोटो नंबर- 11 सफाई करते सदस्य पुपरी : पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत वरीय नागरिक सेवा समिति के सदसयों ने स्वच्छ भारत, स्वच्छ बिहार, स्वच्छ पुपरी व स्वच्छ परिवार अभियान के तहत कड़ी ठंड व कुहासा के बावजूद सफाई की गयी. इस दौरान श्रीराम चौक, वसंत चौक व पानी टंकी होते नागेश्वर चौक तक सफाई […]
फोटो नंबर- 11 सफाई करते सदस्य पुपरी : पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत वरीय नागरिक सेवा समिति के सदसयों ने स्वच्छ भारत, स्वच्छ बिहार, स्वच्छ पुपरी व स्वच्छ परिवार अभियान के तहत कड़ी ठंड व कुहासा के बावजूद सफाई की गयी. इस दौरान श्रीराम चौक, वसंत चौक व पानी टंकी होते नागेश्वर चौक तक सफाई में लगे सदस्यों में काफी उत्साह देखा गया जो बड़ी बात है. अभियान में प्रो कामता प्रसाद मिश्र, डा ओम प्रकाश, मुकुंद नारायण ठाकुर, प्रमोद शर्मा, दिनेश कसेरा, राम नरेश चौधरी, रामबाबू नीरब, भाई रघुनाथ प्रसाद, राम विलास प्रसद टुन्न, केदार प्रसाद, राजकुमार जोशी, अनिल भटनागर, वीरेंद्र साह, दिनेश कसेरा, हरेंद्र कुमार सैनी, राम शंकर चौधरी समेत दर्जनों लोग शामिल थे. कचरे को उठाने के लिए नगर पंचायत के सफाई कर्मी अपना ठेला से सहयोग किया. बताया गया कि अगले रविवार को नागेश्वर स्थान चौक से टावर चौक तक निर्धारित किया गया. टीम के सदस्यों ने आम नगर वासियों से इस अभियान में सहयोग करने की अपील भी किये.