दो दिवसीय कृषि मेला का आयोजन
फोटो नंबर-5 मेला में मौजूद किसान डुमरा : डुमरा हवाई अड्डा मैदान में रविवार को कृषि विभाग की ओर से दो दिवसीय कृषि यंत्रों का मेला लगाया गया. बड़ी संख्या में किसानों ने अनुदानित दर पर यंत्रों की खरीद की. डीएओ पीके झा ने किसानों से यंत्रों की खरीद पर अनुदान का लाभ उठाने की […]
फोटो नंबर-5 मेला में मौजूद किसान डुमरा : डुमरा हवाई अड्डा मैदान में रविवार को कृषि विभाग की ओर से दो दिवसीय कृषि यंत्रों का मेला लगाया गया. बड़ी संख्या में किसानों ने अनुदानित दर पर यंत्रों की खरीद की. डीएओ पीके झा ने किसानों से यंत्रों की खरीद पर अनुदान का लाभ उठाने की अपील की. विभाग ने कहा है कि स्वीकृति पत्र के आधार पर ही किसान यंत्र की खरीद कर पायेंगे. विक्रेता क्रय समान का तीन प्रति में रसीद तैयार करेंगे, जिस पर किसान व मेला प्रभारी का भी हस्ताक्षर होगा. मौके पर आत्मा के परियोजना निदेशक देव नारायण साहु, नरेंद्र कुमार लाल दास, श्याम गुप्ता, सुरेश कुमार, आलोक कुमार व उपेंद्र कुमार समेत अन्य मौजूद थे.