कांग्रेस ने दी देश के लिए कुरबानी : सीताराम
— कांग्रेस का 130 वां स्थापना दिवस मनाया गया– सदस्यता अभियान को गति देने का आग्रहसीतामढ़ी : जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में रविवार को पार्टी कार्यालय ललित आश्रम में पार्टी का 130 वां स्थापना दिवस मनाया गया. पूर्व उपाध्यक्ष सीताराम झा की अध्यक्षता में आयोजित समारोह में सर्वप्रथम कांग्रेस द्वारा जिलाध्यक्ष सह सदस्यता अभियान […]
— कांग्रेस का 130 वां स्थापना दिवस मनाया गया– सदस्यता अभियान को गति देने का आग्रहसीतामढ़ी : जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में रविवार को पार्टी कार्यालय ललित आश्रम में पार्टी का 130 वां स्थापना दिवस मनाया गया. पूर्व उपाध्यक्ष सीताराम झा की अध्यक्षता में आयोजित समारोह में सर्वप्रथम कांग्रेस द्वारा जिलाध्यक्ष सह सदस्यता अभियान समन्वयक विमल शुक्ला द्वारा चलाये जा रहे जिला से प्रखंड तक सदस्यता अभियान की सराहना की गयी. प्रखंड प्रभारियों से इस अभियान को और गति देने की का अनुरोध किया गया. श्री झा ने स्थापना दिवस पर चर्चा करते हुए कहा कि भारत की सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस पार्टी है. इसके 130 वर्ष के इतिहास में जो देश का विकास हुआ है, वह अपने आप में एक मिसाल है. हमारे पूर्व के नेता देश के लिए अपनी कुरबानी दिया एवं अपने खून पसीने से इस देश को सीचा है. आज भारत की गिनती विश्व के हर कोने में हो रही है, इसका श्रेय कांग्रेस पार्टी को है. आज हम गर्व के साथ कांग्रेस पार्टी का यह स्थापना दिवस मना रहे हैं. जिला प्रवक्ता शिवशंकर शर्मा ने कहा कि हमारे पूर्व के नेता भारत के विकास तथा देश के अंदर गरीबों के विकास के लिए अनेक योजनाएं चलाये हैं. इनमें प्रमुख है-पंचवर्षीय योजना, बैंकों का राष्ट्रीयकरण, हरिजन एवं अल्पसंख्यक विकास, ग्रामीण एवं शहरी विकास योजना, देश के सीमा सुरक्षा के लिए आधुनिक शस्त्र एवं मिसाइल तथा भाभा परमाणु अनुसंधान इत्यादि. मौके पर विजेंद्र यादव, महेश्वर गिरी, वीरेंद्र कुशवाहा, महेश मांझी, किसान सेल जिलाध्यक्ष संजय कुमार, जयकृष्ण पूर्वे, अंजारूल हक तौहीद, हरिश्चंद्र कुशवाहा, मोहन गुप्ता, सुरेश रजक, राम बाबू यादव, लक्ष्मी राय समेत दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे.