जनता को गुमराह कर रहे पार्षद व मंत्री : रीतेश
सीतामढ़ी : समाजवादी विचार मंच के अध्यक्ष रीतेश कुमार गुड्डू ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि विधान पार्षद व मंत्री शाहिद अली खान अवसरवादी नेता है. दोनों के कार्यकाल में सुरसंड, पुपरी व चोरौत प्रखंड में भ्रष्टाचार का बोलबाला है. रीतेश ने विधान पार्षद को पुपरी अनुमंडल भवन निर्माण व मंत्री से रेफरल […]
सीतामढ़ी : समाजवादी विचार मंच के अध्यक्ष रीतेश कुमार गुड्डू ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि विधान पार्षद व मंत्री शाहिद अली खान अवसरवादी नेता है. दोनों के कार्यकाल में सुरसंड, पुपरी व चोरौत प्रखंड में भ्रष्टाचार का बोलबाला है. रीतेश ने विधान पार्षद को पुपरी अनुमंडल भवन निर्माण व मंत्री से रेफरल अस्पताल पर स्थिति स्पष्ट करने को कहा. श्री गुड्डू ने कहा है कि तीनों प्रखंड में समाजवादियों, 74 के आंदोलनकारियों व लोहियावादियों को एकत्रित कर, एक मंच पर लाने के बाद दोनों की पोल खोलने की बात कही है. उन्होंने नौजवानों को भी भ्रष्टाचार के खिलाफ एकत्रित होने की अपील की है.