जाति आरक्षण दोषपूर्ण : मोरचा
सीतामढ़ी : जातिगत आरक्षण मुक्ति मोरचा कार्यकर्ताओं की बैठक शहर स्थित गणिनाथ मंदिर से पश्चिम संजय ओझा के निवास स्थान पर हुई. बैठक की अध्यक्षता घनश्याम मिश्र ने किया. उन्होंने कहा कि आजादी के साथ दी जा रही आरक्षण दोषपूर्ण है. इसमें व्यापक सुधार लाकर उपेक्षित, गरीब व्यक्तियों तक पहुंचना जरूरी है. आरक्षण जाति के […]
सीतामढ़ी : जातिगत आरक्षण मुक्ति मोरचा कार्यकर्ताओं की बैठक शहर स्थित गणिनाथ मंदिर से पश्चिम संजय ओझा के निवास स्थान पर हुई. बैठक की अध्यक्षता घनश्याम मिश्र ने किया. उन्होंने कहा कि आजादी के साथ दी जा रही आरक्षण दोषपूर्ण है. इसमें व्यापक सुधार लाकर उपेक्षित, गरीब व्यक्तियों तक पहुंचना जरूरी है. आरक्षण जाति के आधार पर होने से सामाजिक विद्वेष फैल रहा है. उचित व्यक्ति के स्थान पर सबल व्यक्ति को लाभ मिल रहा है. सदस्यों ने आरक्षण को सीधे गरीबों तक पहुंचाने की दिशा में हमेशा संघर्ष करने का संकल्प लिया. विचार व्यक्त करने वालों में मोरचा के कोषाध्यक्ष विजय कुमार सिंह, संयोजक वीरेंद्र पांडेय, विभु सिंह, प्रो ब्रजकिशोर सिंह, सुधीर कुमार द्विवेदी, शंभु सिंह, आलोक कुमार, अजय, भूषण पांडेय, संजय ओझा व संजय समेत अन्य मौजूद थे.