शिक्षक संघ की बैठक में अनशन का समर्थन

सीतामढ़ी : डुमरा फुटबॉल मैदान में परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ की बैठक आयोजित की गयी. अध्यक्षता जिला महासचिव शशि रंजन सुमन ने की. बैठक में 22 दिसंबर से पटना के आर ब्लॉक चौराहे पर प्रदेश अध्यक्ष वंशीधर ब्रजवाशी के नेतृत्व में चल रहे धरना व अनशन द्वारा नियोजित शिक्षकों के दबाव में वेतनमान की लड़ाई […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 29, 2014 9:03 PM

सीतामढ़ी : डुमरा फुटबॉल मैदान में परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ की बैठक आयोजित की गयी. अध्यक्षता जिला महासचिव शशि रंजन सुमन ने की. बैठक में 22 दिसंबर से पटना के आर ब्लॉक चौराहे पर प्रदेश अध्यक्ष वंशीधर ब्रजवाशी के नेतृत्व में चल रहे धरना व अनशन द्वारा नियोजित शिक्षकों के दबाव में वेतनमान की लड़ाई पर शुक्रवार को विधान परिषद में शिक्षा मंत्री द्वारा दिये गये बयान पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए प्रदेश अध्यक्ष वंशीधर ब्रजवासी के साथ-साथ मुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री को बधाई दी गयी. बैठक में वक्ताओं ने कहा कि देर से हीं सही, सरकार ने संघ द्वारा उठायी गयी वेतनमान की मांग को स्वीकार किया है. जिला संयोजक अभिषेक कुमार ने कहा कि गत 10 साल से शासनकाल में पहली बार सरकार ने संघ के प्रतिनिधियों से वार्ता कर वेतनमान का वचन दिया है. बैठक में प्रदेश संयुक्त सचिव राम कलेवर, मीडिया प्रभारी मनीष आनंद, कार्यालय सचिव शबील अहमद, सुनील कुमार, उमेश चंद्रवंशी, अभिराम ठाकुर, अरुण कुमार तिवारी, प्रवीण कुमार पवन, मनोज कुमार सिंह, अजय राज, रामजीनिस प्रसाद, सुकेश कुमार, राकेश कुमार पासवान, माघवेंद्र प्रसाद यादव, धीरज कुमार सिंह, शत्रुघ्न राय, विकास कुमार अंशु, दीप नारायण ठाकुर, मो कैसर, रेणु कुमारी, रुपा कुमारी, अर्चना कुमारी, रेखा कुमारी व रीता कुमारी समेत अन्य मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version