स्वच्छता को लेकर कार्यशाला का आयोजन

पुपरी : प्रखंड की भिट्ठा धरमपुर पंचायत के पंचायत भवन परिसर में सोमवार को जिला जल एवं स्वच्छता समिति के तत्वावधान में स्वच्छ भारत मिशन व लोहिया स्वच्छता योजना के तहत पंसस अरविंद चौधरी की अध्यक्षता में कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें शौचालय निर्माण व भुगतान की बाबत जानकारी दी गयी. प्रखंड समन्वयक नेसार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 29, 2014 10:03 PM

पुपरी : प्रखंड की भिट्ठा धरमपुर पंचायत के पंचायत भवन परिसर में सोमवार को जिला जल एवं स्वच्छता समिति के तत्वावधान में स्वच्छ भारत मिशन व लोहिया स्वच्छता योजना के तहत पंसस अरविंद चौधरी की अध्यक्षता में कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें शौचालय निर्माण व भुगतान की बाबत जानकारी दी गयी. प्रखंड समन्वयक नेसार अहमद ने स्वच्छता दूतों को शौचालय निर्माण के विभिन्न प्रपत्रों को भरने की जानकारी दी. वहीं ग्रामीणों को 31 जनवरी से पूर्व आवेदन जमा करने को कहा गया. शौचालय निर्माण के लिए अब 12 हजार रुपये मिलेंगे. मौके पर अशोक पासवान, मनोज कुमार चौधरी, जामुन सहनी, सुधीर चौधरी, कृष्णा कुमारी, आशा कुमारी व मंजु कुमारी समेत अन्य मौजूद थे. इधर, पुपरी पंचायत में मुखिया प्रवीण कुमार की अध्यक्षता में कार्यशाला हुआ, जिसमें स्वच्छता दूत सुबोध राम, लालबाबू पासवान, नरेश ठाकुर, अमीरी पासवान, उमेश साह, शकुंती देवी, विनोद दास व अभय कुमार समेत अन्य मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version