पुलिस सामना करने की स्थिति में नहीं : प्रहार

शहीदी मेला : रविवार की रात दस बजे मेला में मंच से संबोधन में पुलिस को ललकारा मुजफ्फरपुर/सीतामढ़ी : रूनी सैदपुर के गिद्धा मेले में पुलिस घेराबंदी को तोड़ इनामी नक्सली प्रहार उर्फ राजन जी ने रविवार की रात दस बजे मेला में मंच से संबोधन करने के क्रम में पुलिस को ललकारा. अपने संबोधन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 30, 2014 8:26 AM
शहीदी मेला : रविवार की रात दस बजे मेला में मंच से संबोधन में पुलिस को ललकारा
मुजफ्फरपुर/सीतामढ़ी : रूनी सैदपुर के गिद्धा मेले में पुलिस घेराबंदी को तोड़ इनामी नक्सली प्रहार उर्फ राजन जी ने रविवार की रात दस बजे मेला में मंच से संबोधन करने के क्रम में पुलिस को ललकारा. अपने संबोधन में प्रहार ने कहा कि पुलिस हमसे टक्कर लेने की स्थिति में नहीं है, जो हमसे सामना कर सके. सरकार की गतिविधि भी ठीक नहीं है.
अपने समर्थकों के बीच हथियारों से लैस प्रहार ने कहा कि हम अपनी लड़ाई जारी रखेंगे. चाहे हमें अपने जितने भी साथियों की शहादत क्यों नहीं देनी पड़े. मेले में उपस्थित लोगों से आान किया कि आप सहयोग कीजिये. हम आप की ही लड़ाई लड़ रहे हैं. मेरा विरोधी जितना ऊपर तक अपने को समझते हैं, हम उससे अघिक ऊपर हैं. प्रहार का इशारा था कि प्रशासनिक महकमे में भी उनके लोग हैं. उन्हें कोई कुछ बिगाड़ नहीं सकता. प्रहार ने स्पष्ट रूप से एलान करते हुए कहा कि प्रशासन ने मेला के चारों ओर घेराबंदी कर रखा है.
फिर भी हमने मेला लगाया. मेला सफल भी रहा. लेकिन कोई कुछ बिगाड़ नहीं सका. प्रहार ने पुलिस प्रशासन पर जमकर प्रहार किया. इसके साथ ही नक्सली नेता ने मेला के बाद विरोधियों को सबक सिखाने की बात भी कही. प्रहार के इस बात से क्षेत्र के लोग काफी सहमे हुए हैं. उन्हें इलाके में किसी बड़ी घटना की आशंका सताने लगी है. अंदाजा यह भी लगाया जा रहा है कि जिस आजाद हिंद फौज ने नक्सलियों को चुनौती दे रखा है, उससे भी बदला लिया जा सकता है, या फिर पुलिस व बड़े लोग उनके निशाने पर हो सकते हैं. जानकारी हो कि जहां पर मेला लगा हुआ है, उसी के बगल में बलुआ में सीआरपीएफ व महेंद्रवारा में एसएसबी का कैंप भी लगा हुआ है. ग्रामीणों के अनुसार प्रहार के भाषण देने के क्रम में 25-30 लोगों ने वरीय अधिकारियों ने फोन पर इसकी जानकारी दी. तो उन्हें जवाब मिला कि देख रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version